Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणाझज्जरसांसद अरविंद शर्मा ने लोकसभा में उठाई बेरी कस्बे को रेलवे से...

सांसद अरविंद शर्मा ने लोकसभा में उठाई बेरी कस्बे को रेलवे से जोड़ने की मांग,केंद्रीय रेल मंत्री को सौंपा मांग पत्र

झज्जर । सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने लोकसभा में बेरी कस्बे को रेलवे से जोड़ने की मांग उठाई। सांसद ने मांग उठाते हुए कहा कस्बा बेरी का इतिहास ऐतिहासिक रहा है, जोकि एक प्रसिद्ध धार्मिक नगरी हैं और जहाँ पर माता भीमेश्वारी देवी का प्राचीन मंदिर स्थापित है और दुबलधन माजरा में दुर्वासा ऋषि तीर्थ स्थान , श्याम मन्दिर, माता मन्दिर व पवित्र जटेला धामों की यात्रा के लिए देश -विदेशों से लाखो की संख्या में श्रद्वालु नवरात्रों एवं धार्मिक पर्व पर यहाँ पर आते हैं। धार्मिक स्थल पर पहंुचने के लिए अभी तक रेलवे से नहीं जुड़ा है। इस बारे में सांसद ने रेल मंत्री से भी मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा। रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

वीरवार को सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने लोकसभा में बोलते हुए बेरी कस्बे को रेलवे से जोड़ने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। सांसद ने बताया कि डीघल रेलवे स्टेशन से बेरी तक की दूरी लगभग 8 किलोमीटर तथा झज्जर रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है। यदि रेल विभाग बेरी को किसी भी रेलवे लाईन से जोडता है तो आमजन को सुविधा के साथ-साथ रेल विभाग को भी अच्छा राजस्व प्राप्त होगा। सांसद ने कहा कि बेरी को झज्जर या डीघल की तरफ से जोड़ा जा सकता है। जिससे बहादुरगढ़ से मांडोठी, मातन, छारा, दुजाना, बेरी, दूबलधन माजरा, दादरी तक रेलवे लाइन बनने से घनत्व आबादी वाले अनेक गांव रेल से जुड़ जाएंगे । इसके अलावा सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष यह भी मांग रखी कि दैनिक रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से भिवानी वाया कोसली के रास्ते भी दो ट्रेनों की विशेष रूप से चलाई जाए और एकता एक्सप्रेस को कोसली होते हुए विस्तारिकर्ण करने की भी मांग रखी। सांसद ने बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो विस्तार के कार्य को मंजूरी देने पर भी प्रधानमंत्री व रेलमंत्री सहित मुख्यमंत्री का आभार जताया है। सांसद ने कहा कि मेट्रो विस्तार पर जल्द ही काम शुरु हो जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular