Monday, May 12, 2025
Homeदेश12 दिनों के भीतर साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोगों ने की...

12 दिनों के भीतर साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोगों ने की चारधाम यात्रा

Chardham Yatra 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के माहौल के बीच श्रद्धालुओं में चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. प्रतिदिन 19 हजार से 20 हजार श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पंजीकरण का आकंडा 27 लाख के पार हो चुका है.

Chardham Yatra 2025:  12 दिन के अंदर साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन 

यात्रा शुरु होने के 12 दिनों के अंदर साढ़े पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री चारों धाम में दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ धाम का कपाट खुलने के बाद 10 दिन में 2,26,853 तीर्थयात्री पहुंचे हैं. इस साल 30 अप्रैल से चारधाम की यात्रा शुरु हुई थी. दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुले और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा ने पूर्णता प्राप्त की.

रविवार शाम तक 5,50,505 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

रविवार शाम तक 5,50,505 श्रद्धालु चारों धाम में दर्शन कर चुके हैं. इनमें से 55,034 श्रद्धालु रविवार को पहुंचे. इस दरमियान गंगोत्री में 10,773, यमुनोत्री में 9,866, केदारनाथ में 20,424 और बदरीनाथ में 13,971 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा का अपडेट ले रहे हैं.

केदारनाथ में 9 दिन में 9 लाक लोगों ने किए दर्शन

केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के नौवें दिन यानी शनिवार को ही दर्शन करने वालों का आंकड़ा दो लाख पार हो गया था. कपाट खुलने वाले दिन 30 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदानाथर के दर्शन किए थे. फिर इसके अगले दिन दर्शनार्थियों की संख्या 25 हजार रही और इन दिनों 18 से 20 हजार भक्त धाम पहुंच रहे हैं. इसलिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और प्रशासन ने प्रतिदिन दर्शन का समय भी बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें- छोटा बिजनेस शुरु करने पर उत्तराखंड सरकार देगी चार गुना तक ऋण

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular