Rohtak News : रोहतक में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आकाशवाणी केंद्र के पास स्कूटी सवार 3 बदमाशों ने बेकरी संचालक से 50 रुपए लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लूट की छानबीन शुरू कर दी है।
रोहतक के संजय नगर निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैंने अशोका चौक के पास लुधियाना कुल्फी के नाम से दुकान बना रखी है। वह 4 जनवरी की रात करीबब 11 बजे मैं अपनी दुकान बंद करके 50 हजार रुपए के लगभग व एक मोबाइल फोन थैले मे डालकर एक्टीवा स्कूटी पर सवार होकर अपने घर संजय नगर जा रहा था। जब हर तो लाइफ इशोंरेंस दफ्तर सुभाष रोड आकाशवाणी केंद्र के सामने पहुंचा तो मेरे पीछे से काले रंग के एक्टिवा पर सवार होकर तीन लड़के आए जिन्होंने मेरा बैग छीनकर भाग गये मैंने स्कूटी का नंबर देखना चाहा जिसके पीछे नंबर नहीं लिखा था और गोहाना अड्डा की तरफ भाग गए फिर मैने अपने दोनों लडकों को फोन करके बुला लिया मेरे लड़के ने डायल 112 पर इस घटना बारे सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।