Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकऑनर किलिंग मामले में मोनू का नया वीडियो सामने आया, बोला सभी...

ऑनर किलिंग मामले में मोनू का नया वीडियो सामने आया, बोला सभी आरोप झूठे हैं, मैं कभी उनके घर नहीं गया

- Advertisment -

मनीष के एडवोकेट सुशील पांचाल ने कहा कि युवक ने महिला आयोग, डीजीपी व आईजी को पत्र लिखकर मामले की गहराई से जांच की मांग की है। जल्द हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की सीबीआई से जांच की मांग की जाएगी। युवक के खिलाफ पहले से जो केस दर्ज हैं, वे अभी विचाराधीन हैं। किसी केस में दोषी करार नहीं दिया है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में ऑनर किलिंग मामले में रिठाल नरवाल में हुई युवती की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। शुक्रवार को गांव की पंचायत एसपी कार्यालय पहुंची। यहां डीएसपी को लिखित शिकायत देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। डीएसपी ने कहा कि पहले जांच इस बात की होगी कि युवकी की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की। इसके लिए अंत्येष्टि में शामिल ग्रामीणों से पूछताछ होगी। घटना के बाद बने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस गश्त बढ़ाई गई है।

वहीँ दिव्या की मौत के मामले में मनीष उर्फ मोनू का दूसरा वीडियो भी सामने आया है। मनीष ने वीडियो भी दिखाया जिसमें दिव्या और मनीष गाड़ी में घूम रहे हैं। वीडियो में मनीष ने बताया कि दिव्या के घर वाले जो भी आरोप लगा रहे हैं, वे सब झूठ हैं। 2022 तक दिव्या सिर्फ मेरी मित्र थी। इसके बाद उनका रिश्ता आगे बढ़ा। दिव्या के परिवार वाले जो आरोप लगा रहे हैं कि में जबरदस्ती करता था या दबाव बना रहा था तो वीडियो में देखकर सब समझ आ जाएगा। दादी की हत्या के मामले में उसने बताया कि में कभी उनके घर नहीं गया। उस समय हत्या का मुद्दा क्यों नहीं उठाया गया।

मनीष ने यह भी बताया कि दिव्या के परिवार वाले उसके पति से मारपीट का आरोप भी मुझ पर लगा रहे हैं। लेकिन जिस दिन मारपीट हुई उस दिन में रोहतक में ही था। मैंने कोई मारपीट नहीं की। अपराधिक प्रवृत्ति के मामले में मनीष ने बताया कि लड़ाई झगड़े सबके होते हैं। मनीष ने बताया कि लड़की को इंसाफ दिलवाने के लिए लड़ाई लडूंगा।

डीएसपी विवेक कुंडू काे ज्ञापन साैंपते हुए रिठाल गांव के ग्रामीण

इससे पूर्व शुक्रवार सुबह आठ बजे मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई, लेकिन वायरल वीडियो में युवती की हत्या का आरोप लगाने वाला युवक पंचायत में नहीं आया। इसके बाद सैकड़ों महिलाएं व पुरुष लघुसचिवालय आ गए। यहां तीन घंटे पंचायत बैठी रही। इसके बाद डीएसपी विवेक कुंडू को लिखित में शिकायत देकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवक ने युवती का यौन उत्पीड़न किया है। साथ ही उसे ब्लैकमेल करता था। उसकी दादी की भी हत्या कर दी थी। युवती के पति से भी मारपीट करके आया। वहां भी केस दर्ज है। अब पूरे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।

मनीष ने शुक्रवार को राज्य महिला आयोग, डीजीपी व आईजी को डाक के माध्यम से पत्र भेजा। बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे वह पालिका बाजार में था। तब युवती का फोन आया था। कह रही थी वह दरवाजा बंद करके बात कर रही है। घर के अंदर कई लोग आए हुए हैं। वे उसकी हत्या कर सकते हैं। थोड़ी देर बाद फोन कट गया। उसने कई बार फोन मिलाने का प्रयास किया। शाम को करीब पांच बजे उसे पता चला कि युवती की मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है। जब उसने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। युवती की आन के लिए हत्या हुई है।

मनीष के एडवोकेट सुशील पांचाल ने कहा कि युवक ने महिला आयोग, डीजीपी व आईजी को पत्र लिखकर मामले की गहराई से जांच की मांग की है। जल्द हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की सीबीआई से जांच की मांग की जाएगी। युवक के खिलाफ पहले से जो केस दर्ज हैं, वे अभी विचाराधीन हैं। किसी केस में दोषी करार नहीं दिया है।

वहीँ डीएसपी विवेक कुंडू ने कहा कि पुलिस ने ग्रामीणों को जांच में शामिल किया है। साथ ही परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वीडियो वायरल कर युवती की हत्या का आरोप लगाने वाले युवक को भी जांच में शामिल किया जाएगा। पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। पंचायत मिलने पहुंची और शिकायत भी दी है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। गांव में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। हर एंगली से जांच होगी और दोनों पक्षों को सुनकर ही कार्रवाई होगी। निष्पक्ष जांच होगी और किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular