Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकजुलाई के पहले सप्ताह तक मानसून आने की सम्भावनाएं, न नालों की...

जुलाई के पहले सप्ताह तक मानसून आने की सम्भावनाएं, न नालों की सफाई और न अधूरे काम पूरे

- Advertisment -

छुट्टी के दिन हिसार रोड नाला की सफाई कराने की बजाए दिनभर एक जेसीबी से काम चलाया गया। निगम ने नाला सफाई के बाद गाद की लिफ्टिंग नहीं कराई, इस वजह से भिवानी बस स्टैंड से पुरानी सब्जी मंडी चौक तक दुकानों के सामने गंदगी का ढेर लग गया।

- Advertisment -

रोहतक। जुलाई के पहले सप्ताह तक मानसून आने की सम्भावनाएं हैं लेकिन बिलकुल सिर पर मानसून की आहट के बाद नगर निगम रोहतक ने सफाई अभियान को ढुलमुल रवैये के साथ कुछ तेज किया है। इसके बावजूद गंदगी से भरे पड़े नालों की साफ-सफाई कराने को लेकर नगर निगम के अधिकारी कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके चलते बारिश का मौसम शहर में गंदगी तो बढ़ाएगा ही, लोगों को परेशान भी होना पड़ेगा। नगर निगम ने बरसात के पहले शहर के नाले-नालियों की सफाई नहीं कराई, जबकि मई के आखिरी हफ्ते में ही मौसम विभाग द्वारा मानसून आने की संभावना जताई थी और प्री-मानसून की आहट भी हो चुकी है।

गोहाना अड्डे पर सफाई करते हुए जेसीबी

अब प्राथमिकता के तौर पर उन एरिया में नालों की सफाई करवाई जा रही है, जहां मानसून के दौरान सबसे ज्यादा जलभराव होता है। रविवार को छुट्टी का दिन होने पर और मुस्तैदी से हिसार रोड नाले की सफाई कराने की बजाए एक जेसीबी से ही सफाई कराई गई। इससे भिवानी स्टैंड से पुरानी सब्जी मंडी चौक तक के दुकानदार नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि दुकानों के सामने गंदगी के ढेर लगे हैं। नाले की भी सफाई अधूरी है। इसके बावजूद निगम के अधिकारियों ने नाले से निकली गाद और तोड़े गए स्लैब का मलबा मौके से नहीं हटाया। चारों ओर दुर्गंध फैलने से बाजार में बैठना भी मुश्किल हो रहा है।

दिन में करीब 11 बजे निगम की सफाई शाखा की ओर से एक जेसीबी नाले की सफाई के लिए भेजी गई। इस दौरान दुकानदारों ने निगम की सफाई शाखा के अधिकारियों को फोन पर कचरा उठाने की सिफारिश भी की। लेकिन हालात जस के तस रहे। आपको बता दें बारिश के दिनों में सुखपुरा चौक, प्रेम नगर, गोहाना रोड, टीबी अस्पताल के बाहर, सैनी स्कूल रोड, रेडियो स्टेशन मोड़, पॉलिका बाजार सिविल रोड, छोटूराम चौक, हुडा काम्प्लेक्स, हिसार रोड, गोहाना अड्डा, कैनाल रेस्ट हाउस, रेलवे रोड, शौरी मार्केट, गांधी कैंप जैसे एरिया में कई कई फीट पानी जमा हो जाता है। इसकी वजह से लोगों की कारें और दुपहिया वाहन भी पानी में फंस जाते हैं। इस दौरान राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इधर डीसी अजय कुमार की ओर शहर के नालों की सफाई के लिए निगम के कर्मचारियों की दो टीमें बनाई गई हैं। उनको शहर के सभी नालों की सफाई और हर दिन उनकी अपडेट रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। आज सोमवार से निगम की ओर से नालों की सफाई पर फोकस किया जाएगा। निगम के अधिकारी रोजाना कार्य की रिपोर्ट ले रहे हैं। ऐसे तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं कि यहां दोबारा समस्या न हो। जेसीबी की मदद से दुकानों के आगे बनाए गए रैंप तोड़कर भी नालों की सफाई करवाई जा रही है। साथ ही संयुक्त आयुक्त समेत अन्य अधिकारी औचक निरीक्षण कर रहे हैं। जून माह के अंत तक सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त अजय कुमार ने कहा कि पानी निकलने में कई बार एक से दो दिन तक का समय लग जाता है। नगर निगम की सफाई शाखा को सख्त आदेश जारी किए गए हैं। एक माह के अंदर शहर के सभी नालों की सफाई करनी होगी। जहां जलभराव होता है वहां प्राथमिकता पर काम करना होगा ताकि बरसात के दिनों में वहां पानी जमा न हो सके। टीम से कार्य की रिपोर्ट भी ली जाती है। इसके अलावा निगम के ही अधिकारी कार्य का निरीक्षण करते हैं।

अधिकारीयों के अनुसार जून में शुरू हुए सफाई अभियान के दौरान दो टीमें काम कर रही हैं। कहने को तो गोहाना रोड, जींद रोड, माता दरवाजा, छोटूराम चौक, कैनाल रेस्ट हाउस, हिसार रोड, भिवानी स्टैंड, गोहाना अड्डा, किला रोड आदि क्षेत्रों में नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। लेकिन अभी भी नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। अधिकारीयों के अनुसार दुर्गा भवन, हिसार रोड पर स्थित दुकानों के आगे बने हुए रैंप तोड़कर नालों की सफाई करवाई जा रही है। जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।

मौसम विशेषज्ञों की माने तो हरियाणा में जून के अंतिम दिनों और जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून पहुंचने की ज्यादा सम्भावनाएं हैं। अगर मौसम में फेरबदल हुआ तो मानसून आने में और देरी हो सकती है। इससे पहले भी कई दिन तक बरसात देखने को मिलेंगी और आंधी चलेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular