photogenic monkey: सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ये तस्वीर इसलिए इतनी वायरल हो रही है क्योंकि ये बहुत खास है. वायरल फोटो में एक बंदर एक टूरिस्ट कपल के साथ खड़ा है, तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा जैसे बंदर ने खुद ही सेल्फी ली हो. ये एक फोटो आपके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल ला देगी. ये फोटो सोशल मीडिया बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. लोग इसे अब तक की सबसे मजेदार फोटो बता रहे हैं.
photogenic monkey: बंदर ने क्लिक की सेल्फी
इस फोटो की सबसे खास बात यह है कि यह है कि सेल्फी लेने वाले बंदर ने कैमरे के सामने आकर ऐसा पोज दिया कि देखते ही लोगों की हंसी छूट गई. बंदर किसी कॉमेडियन अभिनेता से कम नहीं लग रहा है. बंदर ने कैमरे की ओर अपना चेहरा किया हुआ है और उसके दांत दिख रहे हैं. फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह जानबूझकर अपनी शक्ल वैसे बनाई है. फनी एक्सप्रेशन दे रहे इस बंदर को देखकर ये कोई नहीं कह सकता कि ये बंदर है, शरीर भले ही बंदर का है लेकिन इसने दिमाग इंसानों जैसा पाया है. बंदर के साथ सेल्फी ले रहे पर्यटकों के चेहरों पर भी मुस्कान और हैरानी साफ तौर पर झलक रही है, क्योंकि शायद उन्हें भी नहीं पता था कि यह बंदर उनकी सेल्फी का हिस्सा बन जाएगा.
सेल्फी ऑफ द ईयर
इस फोटो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE से शेयर किया गया है. अब तक लाखों लोग इस फोटो को देख चुके हैं और लाइक कर चुके हैं. आपको बता दें कि यह फोटो इंडोनेशिया के बाली में स्थित प्रसिद्ध मंकी फॉरेस्ट (उबुद मंकी फॉरेस्ट) की बताई जा रही है. यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मैकाक बंदरों के लिए जानी जाती है, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. लोग इस फोटो को सेल्फी ऑफ द ईयर बता रहे हैं.