Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणामनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले से बंदूक के बल पर लूट,...

मनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले से बंदूक के बल पर लूट, बट मारकर घायल किया

Rewari News : रेवाड़ी जिले में बावल के कन्या स्कूल के पास मनी ट्रांसफर का कार्य करने वाले एक दुकानदार को नकाबपोश तीन बदमाशों द्वारा बंदूक के बल पर लूटने का मामला आया है। आरोपी दुकानदार से मारपीट करते हुए 81 हजार रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।  पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, अस्पताल में उपचाराधीन बावल के चतुर्वेदी मोहल्ला निवासी दशरथ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि  मनी ट्रांसफर करने की दुकान है।  गुरुवार शम को उसके पास दो युवक आए। उन्होंने कहा कि यह 81 हजार रुपये रख लो। जोरावर का फोन आएगा। वह जिस खाते में कहे, उसमें यह राशि ट्रांसफर कर देना। उसने पैसे अपने पास रख लिए। रात को करीब 9 बजे उसके पास तीन युवक बाइक से आए। एक ने हेलमेट लगाए हुआ था, जबकि दो ने कपड़े से मुंह ढका हुआ था।

दुकानदार का आरोप है कि एक युवक ने उस पर बंदक तान दी। इसके बाद कहा कि उसके पास जो कुछ भी है, वह निकाल दे। उसके गल्ले से 81 हजार रुपये व उसका मोबाइल फोन छीनने के बाद उसके सिर पर बंदूक के बट से कइ वार किए, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद तीनों युवक बाइक से रेवाड़ी रोड की ओर भाग गए। उसने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग वहां आ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दशरथ को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित दुकानदार के बयान पर केस दर्ज करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज से बदमाशों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : पलवल जिले के 118 वर्ष के धर्मवीर हैं हरियाणा में सबसे बुजुर्ग मतदाता

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular