मोहाली, मोहाली आने वाले लोग विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि अब मोहाली में भी कैमरों की निगरानी में ट्रैफिक चालान काटे जाएंगे। चालान के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी। मोहाली करीब 400 कैमरों की निगरानी में रहेगा।
18 स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। चार तरह के कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के जरिए चालान काटने के अलावा यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसकी सूचना भी इसी कमांड सेंटर से पुलिस कंट्रोल रूम को दी जाएगी। ताकि जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके।
जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए 10 जुलाई को अवकाश
इस मौके पर एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने कहा कि इनमें से एक कैमरा लगाया जा रहा है जिसकी रेंज 200 मीटर है और इसका नंबर 200 मीटर से भी साफ पढ़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य तीन माह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा।