Wednesday, April 30, 2025
Homeहरियाणामॉडल विलेज : सौर ऊर्जा के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले गांवों...

मॉडल विलेज : सौर ऊर्जा के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले गांवों काे मिलेगा 1 करोड़ का इनाम

कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कुरुक्षेत्र में 21 गांवों को मॉडल विलेज के लिए चयनित किया गया है। इन 21 मॉडल विलेज में सौर ऊर्जा के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले गांवों को केन्द्र सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। इन 21 गावों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप व लाइटिंग पर कार्य करना होगा। अहम पहलू यह है कि जिला स्तरीय कमेटी सर्वश्रेष्ठ गांव का चयन करेगी।

एडीसी सोनू भट्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली जैसी योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस योजना के तहत कुरुक्षेत्र मेें हर घर व हर जन तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। सरकार की इस योजना के तहत कुरुक्षेत्र में मॉडल विलेज स्कीम तैयार की गई है। इस स्कीम के तहत 21 गांव का चयन किया गया है। इन सभी गांव की आबादी 5 हजार से ज्यादा की है और इन गांव में सौर ऊर्जा को लेकर कार्य किया जाएगा। जिसमें घरों की छतों पर सौर ऊर्जा के प्लांट और गांव में लाइटिंग का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मॉडल विलेज स्कीम के तहत गांव के लोग वित्तीय सहयोग के लिए बैंकों की सहायता ले सकते है और हरेडा एजेंसी भी इस योजना के तहत गांव का हर संभव सहयोग करेगी। इन 21 में से सर्वश्रेष्ठ गांव का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा। यह कमेटी सभी गांव का 6 माह तक आकलन करेगी और इसके बाद सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे अच्छा काम करने वाले गांव का नाम चयनित किया जाएगा और इस गांव के नाम को 1 करोड़ रुपए के इनाम के लिए केन्द्र सरकार के पास भेजा जाएगा।

इस योजना के तहत 2 किलोवाट की यूनिट पर 60 प्रतिशत सब्सिडी, 2 से 3 किलोवाट पर 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है,1 किलोवाट पर 30 हजार रुपए की सब्सिडी तक देने का प्रावधान है।

21 गांव को मॉडल विलेज स्कीम के तहत किया चयन

एडीसी सोनू भट्ट ने कहा कि पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कुरुक्षेत्र जिले में 5 हजार से ज्यादा आबादी वाले 21 गांवों को मॉडल विलेज स्कीम के लिए चयनित किया गया है। इसमें अजराना कलां,अमीन, बारना, ज्योतिसर, किरमच, लुखी,मिर्जापुर, खरींडवा, बाबैन, भौरख, दिवाना, गुमथला गढ्ढïु, सारसा, स्याणा सैंयदा, थाना, झांसा, ठोल, बीड पिपली, मथाना, पिपली, उमरी गांव शामिल है।

जिला स्तरीय कमेटी चुनेगी सर्वश्रेष्ठ मॉडल विलेज को

एडीसी सोनू भट्ट ने कहा कि मॉडल विलेज स्कीम के तहत चयनित 21 गांव में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले गांव का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा। यह कमेटी मौके पर जाकर मूल्यांकन भी करेगी और पहले स्थान पर आने वाले गांव का नाम प्रशासन को सौंपेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular