फरीदकोट की सेंट्रल मॉडर्न जेल से मोबाइल और ड्रग्स मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस पर सख्ती दिखाते हुए राज्य की अलग-अलग जेलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, फरीदकोट जेल प्रशासन ने एक बार फिर बैरकों की तलाशी ली और तलाशी के दौरान बैरक से 13 (7 टच स्क्रीन और 6 कीपैड) मोबाइल फोन और 3 ग्राम हेरोइन बरामद की।
सोनीपत में ट्रांसपोर्टर की गोली मार कर हत्या, भतीजा बाल-बाल बचा
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना सिटी में 14 दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।