Weather Update: हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में ठंड का सिलसिला और सितम जारी है। शीतलहर के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, वाले दिनों में हाड़ कंपा देने वाली जबरदस्त ठंड से आमजन को रूबरू होना पड़ेगा।
वहीं सोमवार को सुबह कहीं-कहीं हल्की धुंध और कोहरा देखने को मिला तो अधिकतर स्थानों पर कोल्ड डे शीत दिवस की स्थिति देखने को मिली।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में पिछली पश्चिमी मौसम प्रणाली से वातावरण में मौजूद नमी और आद्रता से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ऊपरी सतह और निचली सतह का कोहरा ने सम्पूर्ण इलाके को अपने आगोश में समा लिया था। जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में केवल दिन के तापमान में गिरावट से कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिल रही है जबकि रात के तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही थी। परन्तु अब हवाओं की दिशा उत्तरी पश्चिमी बर्फिली हों गई है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में धीरे धीरे ठंड अपना विकराल रूप धारण करगी। मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर में कोल्ड ब्लास्ट ( ठंड का धमाका ) की स्थिति की सम्भावना बन रही है।
क्योंकि पश्चिमी मौसम प्रणाली से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी जारी है हिमालय पर्वत की चोटियां बर्फ से ढकी हुई है और ध्रुवीय क्षेत्रों से आने वाली उत्तरी बर्फीली हवाएं हिमाच्छादित शिखरों की तरफ आने से तापमान को बहुत कम कर देती हैं, जिससे कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड और ठिठुरन व सिहरन महसूस होती है, खासकर उत्तर भारत जैसे क्षेत्रों में, जहां यह कोहरे के साथ मिलकर और भी गंभीर हो जाती है। ।हालांकि इन उत्तरी हवाओं से वातावरण का ऊपरी सतह का कोहरा छंट जाएगा जबकि नीचली सतह पर कोहरा बनना जारी रहेगा जिससे सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात्रि तापमान में गिरावट और अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान सिंगल डिजिट और कुछ स्थानों पर रात्रि तापमान माइनस तक पहुंच जाते हैं। साथ ही साथ सम्पूर्ण इलाके में दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।
वहीं हरियाणा एनसीआर दिल्ली में न्युनतम तापमान 1-5 डिग्री सेल्सियस और इससे भी नीचे व अधिकतम तापमान 08-12 डिग्री सेल्सियस के बीच आने की या इससे भी नीचे आने सम्भावना बन रही है। कुल मिलाकर मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आमजन हाड़ कंपा देने वाली ठंड के लिए तैयार रहें।

