Sunday, June 30, 2024
Homeहरियाणाहिसार में मार्किट बंद : फिरौती के बढ़ते मामलों को लेकर दुकानदारों...

हिसार में मार्किट बंद : फिरौती के बढ़ते मामलों को लेकर दुकानदारों ने जताया रोष

- Advertisment -
- Advertisment -

हिसार में ऑटो मार्केट व्यापारियों से फिरौती मांगने और धमकी देने के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते गुस्साए व्यापारियों ने शुक्रवार को पूरे दिन ऑटो मार्केट व अनाज मंडी पूरी तरह से बंद रखी। व्यापारियों ने 72 घंटे के अल्टीमेटम के बाद व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने ऑटो मार्केट में धरना दिया।

बजरंग दास गर्ग ने कहा कि कहा कि अगर अब भी सरकार ने समय रहते अपराधी नहीं पकड़े तो रविवार को बड़ा फैसला लेकर हरियाणा बंद करने की अपील व्यापारियों से की जाएगी।

बता दें कि हिसार शहर में व्यापारियों से रंगदारी मांगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। ऑटो मार्केट के तीन व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा चुकी है। बुधवार की रात ऑटो मार्केट के ही एक तिरपाल व्यापारी मनीष गोयल से व्हाट्सएप पर कॉल करके 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का सामने आया है। व्यापारी को धमकी देने वाले ने खुद का नाम काला खैरमपुरिया बताया है।

सोमवार की दोपहर को इनेलो नेता रामभगत गुप्ता के बेटे संजय गुप्ता के ऑटो मार्केट स्थित महिंद्रा शोरूम पर 30 राउंड से अधिक फायरिंग कर 5 करोड़ तथा मंगलवार की रात भीम ऑटो मोबाइल के मालिक किट्ट बंसल से व्हाटसाप कॉल पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular