भिवानी : आगामी 11 अप्रैल को मनाई जाने वाली शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भिवानी में आयोजित करवाए जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बुधवार को डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंघल के माध्यम से मुख्यमंत्री व सूचना लोकसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक के नाम मांगपत्र सौंपा।
इस मौके पर नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के संस्थापक सुरेश सैनी, श्रीविश्वकर्मा शिक्षा एवं जनकल्याण समिति भिवानी के प्रधान अधिवक्ता राजेश जांगड़ा, भिवानी सैन जागृति एवं जनकल्याण मंच के प्रधान रणबीर भाटी, दि आजाद शिक्षा समिति के प्रधान अधिवक्ता रामेश्वर चांग, पार्षद विनोद प्रजापति, सैनी विचार मंच से डा. नरेश सैनी धिराणा, सैनी सभा हनुमान ढाणी के प्रधान नरेश सैनी ने कहा कि ज्योतिबा फुले को समाज सुधारक के रूप में भी जाना जाता है।
उन्होंने समाज में सामाजिक और आर्थिक बदलाव की बात की और जातिवाद के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अग्रदूत ज्योतिबा फुले ने महिलाओं के लिए शिक्षा को प्राथमिकता बनाने के लिए काम किया। उन्होंने महिलाओं के लिए शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई और उन्हें सामाजिक रूप से स्थिर बनाने के लिए प्रयास किया। उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले ने भारतीय समाज में समाजिक असमानता और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष किया तथा उन्हे अपने अधिकारों की रक्षा की और उन्हें समाज में समानता की दिशा में ले जाने के लिए प्रोत्साहन दिया।
उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरूषों की जयंती को भिवानी में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मनाया जाना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी समाज उत्थान में महात्मा ज्योतिबा फूले के योगदान से रूबरू करवाया जा सकें। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्टस अकादमी से पर्यावरण प्रेमी जेई बिजेश जावला, जितेंद्र बापोड़ा, मुकेश सैनी, राजेश बड़ाला, सुरेंद्र राहड़ भी मौजूद रहे।