रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University Rohtak) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 16 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थी हैं- बायोकेमिस्ट्री से अन्नू, माइक्रोबायोलॉजी से लवकेश, जूलॉजी से अंशु राज, फूड टेक्नोलॉजी से सोनिया, संस्कृत से विजय लक्ष्मी, हिन्दी से देवेन्द्र कुमार, गणित से रेनू देवी, अंशु शर्मा व प्रिंसी, कंप्यूटर साइंस से अंचल, लॉ से मनु अहलावत, फार्मेसी से सुनीता, अरूण कुमार व पूनम, मनोविज्ञान से नरसी मुकामी मिशेल तथा भूगोल से संदीप।