Friday, May 17, 2024
Homeपंजाबलुधियाना में रेलवे ट्रैक पर खड़े ट्रक से टकराई फ्रंटियर मेल, इमरजेंसी...

लुधियाना में रेलवे ट्रैक पर खड़े ट्रक से टकराई फ्रंटियर मेल, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ी शताब्दी

- Advertisment -
- Advertisment -

पंजाब के लुधियाना के शेरपुर चौक के पास देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जानकारी के मुताबिक एक ट्रक गलत साइड से रेलवे ट्रैक पर फंस गया और फ्रंटियर मेल से टकरा गया, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा दिया, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित रहे।

हालांकि ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर भाग गया। इतना ही नहीं, लुधियाना स्टेशन से शताब्दी भी उसी ट्रैक पर आ रही थी, जिसके ड्राइवर हरनेक सिंह ने फ्लैश लाइट देखी और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया।

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया कि हादसा शेरपुर चौकी के ठीक पीछे हुआ है। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के दौरान बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से सभी को बचा लिया गया। शताब्दी के ड्राइवर ने बताया कि उन्हें तुरंत ट्रेन रोकने का सिग्नल दिया गया, जिसके चलते उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया।

बठिंडा पुलिस लाइन में कांस्टेबल से चली गोली, स्थिति गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि ट्रक शताब्दी ट्रैक पर खड़ा था, उसकी फ्रंटियर मेल से टक्कर भी हुई लेकिन सौभाग्य से बड़ा हादसा होने से बच गया। यह बात सामने आई है कि पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई करेगी। जानकारी के मुताबिक वह नशे में था। जीआरपी और रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular