Friday, April 4, 2025
Homeदेशबहादुरगढ़ में प्रेमी जोड़े ने 7 वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या,...

बहादुरगढ़ में प्रेमी जोड़े ने 7 वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे

Haryana News : हरियाणा के बहादुरगढ़ में लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी जोड़े द्वारा 7 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान गर्वित (25 साल) और नंदिनी (22 साल) के तौर पर हुई है।

वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ट्रॉमा सेंटर में भिजवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक देहरादून से बहादुरगढ़ आए थे । यूट्यूब पर अपना चैनल चलाते थे और उसके लिए शॉर्ट फिल्में भी बनाते थे। उन्होंने रूहिल रेजिडेन्सी की 7 मंजिल पर किराए पर फ्लैट लिया था। जहां दाेनों अपनी टीम के साथ रह रहे थे। शनिवार सुबह करीब 6 बजे दोनों से कूदकर जान दी। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर सबूत जुटाए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के ट्रॉमा सेंटर में भिजवाया है। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।

पुलिस जांच अधिकारी जगबीर ने बताया मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular