Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणाअधिकारियों की रैकी कर व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने वाले गिरोह के चार...

अधिकारियों की रैकी कर व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने वाले गिरोह के चार सदस्य काबू

- Advertisment -
- Advertisment -

Yamunanagar News : जगाधरी के हुडा सेक्टर-17 पुलिस ने अग्रसेन चौक के पास से अधिकारियों की रैकी करके उनकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने वाले गिरोह के चार सदस्यों को काबू किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों व उनके पास से मिले मोबाइलों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हुडा सेक्टर-17 पुलिस थाने में तैनात एएसआई ईरशाद अली ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनमें अधिकारियों की रैकी करके उनकी सूचना ग्रुप में सांझा कर खनन सामग्री से भरे ट्रकों को बिना ई रवाना व बिना बिल के निकालने में सहायता कर रहे हैं। इस समय गिरोह के सदस्य जगाधरी के अग्रसेन चौक के पास दो कारों में घूम रहे हैं।

सूचना मिलते ही उन्होंने टीम का गठन करके उक्त स्थान दबिश दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर अग्रसेन चौक के पास से दो कारों में सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों के मोबाइलों को कब्जे में लिया गया। जांच करने पर मोबाइलों में व्हाट्सएप पर कई ग्रुप बने मिले। जिसमें अधिकारियों की लोकेशन व अन्य जानकारी सेंड की हुई थी।

पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान अनाज मंडी प्रतापनगर निवासी महावीर सिंह व उसके लड़के जितेश तथा गांव लक्शीबांस निवासी धर्मपाल व उसके लड़के अक्षय के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह खनन सामग्री से भरी ओवर लोडिड वाहनों को निकलवाने के प्रत्येक वाहन से प्रति माह 1500 से दो हजार रुपये लेते थे। पुलिस ने चारों आरोपियों व उसने बरामद मोबाइलों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

हर-हर महादेव व राम राज्य के नाम से बनाए गए थे व्हाट्सएप ग्रुप

एएसआई ईरशाद अली ने बताया मोबाइलों की जांच करने पर पाया कि आरोपियों ने व्हाट्सएप पर हर हर महादेव, राम राज्य, श्री राम ट्रांसपोर्ट, छोरा मै हरियाणा का, आदि ग्रुप एक्टिव मिले हैं।

आरोपियों ने इन ग्रुपों में खनन अधिकारियों व अन्य अधिकारियों की लोकेशन भेजी हुई थी। इसके साथ ही वाइस मैसेज व अन्य चैट भी मिली है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के मोबाइलों को कब्जे में ले लिया गया है। साइबर सैल की मदद से मोबाइलों की डिटेल खंगाली जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular