Friday, May 17, 2024
Homeपंजाबचुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद अमृतसर में लुटेरों के हौंसले...

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद अमृतसर में लुटेरों के हौंसले बुलंद

- Advertisment -
- Advertisment -

पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस जहां लोगों की नाकेबंदी कर रही है, वहीं लूटपाट करने वालों पर भी नजर रख रही है। ताजा मामला अमृतसर का है जहां कुछ लुटेरों ने बंदूक की नोक पर एक शख्स से 70 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस द्वारा मौके पर जांच भी की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, अमृतसर के सुल्तान विंड इलाके में कुछ अज्ञात लुटेरों ने कलेक्शन करके लाए पैसे लूटने के लिए टेंपो चालकों को घेर लिया और गोली मार दी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने टेंपो को घेर लिया और फिर हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और मौके से आसानी से फरार हो गये।

बैसाखी की बधाई, जानें क्यों मनाया जाता है बैसाखी का त्योहार

लूट का शिकार हुए मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रोजाना की तरह अमृतसर के सुल्तान रोड से 100 फीट पैदल चलकर अपने गोदाम जा रहे थे और इसी दौरान लुटेरों ने उन्हें घेर लिया। लुटेरों ने फायरिंग करते हुए उनसे नकदी लूट ली और भाग निकले। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि लुटेरों ने तीन फायर किए और पैसे लेकर फरार हो गए।

यहां बता दें कि अमृतसर के तरनतारन रोड पर स्थित डिजी बैंक को भी कुछ लुटेरों ने निशाना बनाया था और डकैती के दौरान लाखों रुपये लूट लिये गये थे। वहीं, एक बार फिर पिस्तौल की नोक पर 70 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular