Friday, November 22, 2024
HomeहरियाणाLok Sabha Elections : लाइसेंसी हथियार जमा न करवाने पर कैंसल होगा...

Lok Sabha Elections : लाइसेंसी हथियार जमा न करवाने पर कैंसल होगा शस्त्र लाइसेंस

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए फतेहाबाद जिले की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने शस्त्र लाइसेंस धारकों को जल्द से जल्द अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना या गन हाउस में जमा करवाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा छठे चरण में 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव होना है। पुलिस कप्तान ने कहा कि जो लाइसेंसी असला धारक सूचना देने के बावजूद अपना असला जमा नहीं करवा रहे, उनका असला लाइसैन्स निरस्त करवाएं जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्षऔर भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंस धारक को अपना हथियार बिना किसी देरी के जमा करवाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी और शस्त्र लाइसेंस धारक अपना हथियार जमा नहीं करवाते हैं तो उनके शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण रोककर, लाइसेंस की कैंसिलेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular