Monday, May 6, 2024
Homeहरियाणानिर्धारित रेट से ज्यादा राशि पर सीड्स बेच रहा था बीज विक्रेता,...

निर्धारित रेट से ज्यादा राशि पर सीड्स बेच रहा था बीज विक्रेता, जानें- फिर क्या हुआ

- Advertisment -
- Advertisment -

कुरुक्षेत्र में एक किसान से निर्धारित दरों से ज्यादा राशि वसूल करने पर एक बीज विक्रेता के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। इस शिकायत के आधार पर कृषि विभाग की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बीज विक्रेता का लाइसेंस सस्पेंड करने के निर्देश दिए है। इतना ही नहीं अगर कोई भी किसान इस प्रकार समस्या से पीड़ित है तो वह कृषि विभाग व उपायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा सकता है और इस शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी किसान की इस तरह की कोई शिकायत है तो वह विभाग के गुण नियंत्रक शशीपाल शर्मा के मोबाइल नंबर 98963-35015 व उपायुक्त कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायत मिलने के उपरांत कृषि विभाग द्वारा उस शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई बीज विक्रेता निम्न स्तर के बीज व दवाईयों की बिक्री करता है तथा निर्धारित प्रिंट से अधिक राशि पर उत्पादों को बेचता है तो उस बीज व दवाई विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कृषि विभाग के एसडीओ जितेंद्र मेहता ने कहा कि एक किसान द्वारा उपायुक्त कार्यालय व कृषि विभाग के कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक बीज विक्रेता ने उस से सवाना सीड्स वैरायटी-7501 की निर्धारित प्रिंट रेट से ज्यादा राशि वसूल की है। इस शिकायत के उपरांत उपायुक्त शांतनु शर्मा के निर्देशानुसार विभाग के उपमंडल कृषि अधिकारी व गुण नियंत्रक शशीपाल शर्मा द्वारा संबंधित फर्म का निरीक्षण किया है। विभाग द्वारा इस निरीक्षण के उपरांत विभाग द्वारा उपायुक्त शांतनु शर्मा को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने संबंधित फर्म के लाइसेंस को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है, जिसके उपरांत विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular