Saturday, October 19, 2024
Homeहरियाणात्योहारी सीजन पर पुलिस ने किए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध, बाजार व...

त्योहारी सीजन पर पुलिस ने किए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध, बाजार व भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ी निगरानी

त्योहारी सीजन के मध्यनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध करने के आदेश जारी किये हैं। त्योहारों के सीजन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है। पुलिस लगातार नाकाबंदी करके सन्दिग्ध वाहनों पर निगरानी कर रही है। इसके लिए बाजार व भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस की उपस्थिति बढ़ा दी गई है ताकि किसी प्रकार से कोई अनहोनी घटना न घट सके।

कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि त्योहारों के सीजन पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मध्यनजर रखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में पट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। क्योंकि त्योहारों के समय बाजारों में भीड़ बहुत बढ़ जाती है इसी के साथ अनहोनी घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके मध्य नजर पीसीआर व ईआरवी गाड़ियों व गश्त इत्यादि की उपलब्धता बढ़ा दी गई है। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला की दुर्गा शक्ति टीम द्वारा भी गस्त की जा रही है।

दीपावली पर प्रदूषण रहित मनाने का संकल्प लेना चाहिए

पुलिस अधीक्षक ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देशभर में दीपावली का पर्व मनाया जाएगा । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण में बढ़ता प्रदूषण का स्तर हम सभी के लिए चिंता का विषय है। दीपावली पर पटाखों से वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है जिससे अस्थमा के रोगियों की संख्या भी बढ़ जाती हैं। साथ ही पटाखों से हानिकारक विषैली गैस निकलती है, जिनका स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और यह प्रभाव लंबे समय तक बना रहता है। पटाखों व आतिशबाजी से वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा श्वास संबंधी रोगियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उनका मानना है कि ‘जगमगाहट सहित व आतिशबाजी रहित सुरक्षित तरीके से मनाई जाने वाली दीपावली हर परिवार को खुशियां प्रदान करती है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को इस दीपावली पर प्रदूषण रहित मनाने का संकल्प लेना चाहिए। लोक जनहित तथा पर्यावरण हित में दीपावली पर आतिशबाजी न चलाए और दीप जलाकर रोशनी के इस पर्व को खुशी से मनाएं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular