Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणाटेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से 76 लाख की धोखाधड़ी,आरोपी गिरफ्तार

टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से 76 लाख की धोखाधड़ी,आरोपी गिरफ्तार

- Advertisment -
- Advertisment -

कुरुक्षेत्र पुलिस ने टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर 76 लाख की धोखाधड़ी करने के छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना साइबर टीम ने टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर 76 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोपी गौरव उर्फ़ अमन उर्फ़ रोये पुत्र सिंगराम वासी सुहाना जिला अम्बाला को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 नवम्बर 2023 को पुलिस को दी शिकायत में जगदीप सिहं वासी शाहबाद ने बताया कि वह मोबाइल पर टेलीग्राम आईडी प्रयोग करता है। उसके पास अज्ञात आईडी से मैसेज आया कि आप टेलीग्राम पर उबर इअट्स कम्पनी में पैसा लगाकर कम समय में अधिक पैसा कम सकते हो। उसने उनपर विश्वास करके कम्पनी में अलग-अलग किस्तों में 75 लाखर 94 हजार 631 रुपये लगा दिए।

अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़कर, उबर इअट्स की एप्लीकेशन में रेटिंग का टास्क देकर पैसे कमाने का लालच देकर अलग-अलग खर्चों के नाम पर 75 लाखर 94 हजार 631 रूपये अलग-अलग बैंक खातों में डलवा लिए । आरोपियों ने उसके साथ करीब 76 लाख की धोखाधड़ी की है। जिसकी शिकायत पर साईबर थाना में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक राजेश कुमार को सौंपी गई।

 13 दिसम्बर 2023 को थाना साइबर के उप निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने  टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से 76 लाख की धोखाधड़ी करने के प्रवीन कुमार पुत्र सतबीर सिंह वासी आलमपुर न्यांना जिला हिसार व यादविंद्र सिंह पुत्र सुंदर सिंह वासी किरतान थाना सदर हिसार जिला हिसार को गिरफ्तार कर लिया। 6 जनवरी 2024 को आरोपी सागर उर्फ़ सन्नी पुत्र वीरपाल वासी एनआईटी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया।  19 जनवरी को आरोपी तेजेंद्र पाल पुत्र धर्मपाल वासी लाठीमार मोहल्ला जालन्धर पंजाब व देवेन्द्र पाल पुत्र कर्म चन्द वासी संतोखपुरा जालन्धर पंजाब को गिरफ्तार किया गया ।

18 मार्च 2024 को साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक प्रभदयाल व हवलदार भूपेन्द्र की टीम ने  टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से 76 लाख की धोखाधड़ी करने के एक और आरोपी गौरव उर्फ अमन उर्फ़ रोये पुत्र सिंगराम वासी सुहाना जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular