Saturday, May 18, 2024
Homeज्योतिषजानिए कब है काली चौदस, इस रात करें ये उपाय

जानिए कब है काली चौदस, इस रात करें ये उपाय

- Advertisment -
- Advertisment -

हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को काली चौदस के रुप में मनाया जाता है। काली चौदस, नरक चतुर्दशी के दिन और दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन को रुप चौदस और छोटी दिवाली भी बनाई जाती है। काली चौदस को मुख्य रुप से पश्चिम बंगाल में मां काली के जन्मदिन के रुप में मनाया जाता है।

इस साल काली चौदस की तिथि 

इस साल 11 नवंबर 2023 को काली चौदस मनाई जायेगी। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 11 नवंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 12 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर इसकी समाप्ति है। काली चौदस में देवी काली की पूजा रात्रि में होती है। इस दिन देवी पार्वती के काली रुप की पूजा की जाती है।

इस रात करें ये उपाय 

अगर कोई व्यक्ति मिर्गी या फिर पागलपन से परेशान है तो काली चौदस की रात काली हल्दी को कटोरी में रखकर लोबान की धूप दिखाकर शुद्ध करें तत्पश्चात एक टुकड़ें में छेद कर काले धागे में पिरोकर उसके गले में पहना दें और नियमित रूप से कटोरी की थोड़ी सी हल्दी का चूर्ण ताजे पानी से सेवन कराते रहें। अवश्य लाभ मिलेगा।

घर की समस्त नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने के लिए काली मिर्च के 7-8 दाने लेकर उसे घर के किसी कोने में दिए में रखकर जला दें।

यदि आपके बच्चे को नजर लग गई है तो काली चौदस की रात  काले कपड़े में हल्दी को बांधकर 7 बार ऊपर से उतार कर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।

अगर आपके बिजनेस में लगातार गिरावट आ रही है, तो काली चौदस की रात में पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र, चांदी का सिक्का और 11 अभिमंत्रित धनदायक कौड़ियां बांधकर 108 बार श्रीं लक्ष्मी-नारायणाय नमः का जाप कर धन रखने के स्थान पर रखने से व्यवसाय में प्रगतिशीलता आ जाती है।

ये भी पढ़ें- दिवाली में घर लाये ये तस्वीरें बरसेगी मांं लक्ष्मी की कृपा

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular