Sunday, May 5, 2024
Homeदेशभारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा हुई स्थगित, मौसम विभाग ने जारी...

भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा हुई स्थगित, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

- Advertisment -
- Advertisment -

Kedarnath Yatra: उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है। बिगड़ते मौसम के कारण आज केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) को स्थगित कर दिया गया है। केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी बंद कर दिए गए हैं। बर्फबारी की वजह से ठंड काफी बढ़ गई है। आज कोई यात्री केदारनाथ नहीं जा सकेगा। मंगलवार को भी जो यात्री गए थे वो भी दर्शन कर लौट आयेंगे। वहां पर रुकने की किसी को भी इजाजत नहीं दी गई है।

4 मई तक भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका (Kedarnath Yatra) 

मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में स्थित अन्य उच्च हिमालयी मंदिरों के लिए भी 4 मई तक मौसम की ऐसी ही भविष्यवाणी की है। केदारनाथ की ओर जा रहे श्रद्धालुओं को निर्देश दिए गए हैं कि वो जहां पर हैं वहीं पर रुक जायें। आगे बढ़ने की जरुरत नहीं है। रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा राज्य के कुछ भागों में भारी बारिश और हिमपात का अनुमान जताने के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। श्रद्धालुओं से मौसम में सुधार होने तक गौरीकुंड और सोनप्रयाग में प्रतीक्षा करने को कहा गया है और उसके बाद वे धाम की यात्रा शुरू कर सकते हैं। प्रशासन की कोशिश यही है कि श्रद्धालुओं को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े।

श्रद्धालुओं को एहतियात बरतने की सलाह 

खराब मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। हृदय रोग से पीड़ित श्रद्धालुओं को ज्यादा एहतियात बरतने की आवश्यकता है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तीर्थयात्रियों से सावधान रहने का आग्रह करते हुए कहा कि लगातार हिमपात के बीच 11,000 हजार फुट से ज्यादा ऊंचाई पर ऑक्सीजन का दबाव कम होने की संभावना रहती है। जिन लोगों को किसी प्रकार की बीमारियां हैं वो यात्रा के दौरान दवाइयां अपने साथ रखें।

ये भी पढ़ें- आधार कार्ड के लिए लॉन्च हुई ये सुविधा

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular