Friday, May 17, 2024
Homeदिल्लीदिल्ली पुलिस का 20 लाख कांवडियों के लिए खास प्लान

दिल्ली पुलिस का 20 लाख कांवडियों के लिए खास प्लान

- Advertisment -
- Advertisment -

Kanwar Yatra 2023: सावन महीने की शुरुआत होते ही शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2023) भी शुरु हो चुकी है। दिल्ली ट्रॉफिक ने अनुमान जताया है कि इस साल  20 लाख कांवडियांं दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली ट्रॉफिक के अनुसार, बड़ी संख्या उन कांवड़ियों की होगी जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली से होते हुए हरियाणा और राजस्थान की ओर जायेंगे। दो महीने का खास रुट प्लान बनाया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है।

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी (Kanwar Yatra 2023)

कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। दिल्ली पुलिस ट्रैफिक प्लान के मुताबिक जिन इलाकों से शिव के भक्त गुजरेंगे  उन क्षेत्रों में आम लोगों को आवाजाही के दौरान कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में  ट्रैफिक कंजेशन देखने को मिल सकता है। इस बार कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू हो रही है, लेकिन एक अनुमान है कि 26 जुलाई से कांवड़ यात्रा में भीड़ बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें- पबजी खेलते-खेलते पाकिस्तानी महिला का भारत के लड़के पर आया दिल, गैरकानूनी तरीके से पहुंची भारत

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार दिल्ली पुलिस के  द्वारा 23 अगस्त तक की तैयारी की गई है और इस रूट प्लान के लिए दिल्ली पुलिस ने अपने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ बैठकर कांवड़ यात्रा और उनकी सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य मसलों पर विस्तार से चर्चा की थी और उसके बाद अब लागू किया जा रहा है।

बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया 

कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली में  1500 पुलिसकर्मी, 960 सिविल डिफेंस फोर्स के जवान, करीब 15 कंपनी आउट साइड फोर्स के जवानों को तैनात किया जायेगा। दिल्ली के 15 जिलों में करीब 1000 जवानों को लेकर कुल 1500 जवानों की तैनाती कि जायेगी। यदि जरुरत पड़ी को अधिक संख्या में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की जायेगी।

दिल्ली के इन रास्तों से जायेंगे कांवडियां 

अप्सरा बॉर्डर-शाहदरा फ्लाईओवर-सीलमपुर टी प्वाइंट-आईएसबीटी फ्लाईओवर-रानी झांसी रोड–फैज रोड-अपर रिज रोड-धौला कुंआं–एनएच 8 और हरियाणा जाने के लिए रजोकरी की तरफ से प्रस्थान करेंगे।

भोपुरा बॉर्डर — वजीराबाद रोड – लोनी फ्लाईओवर , गोकुलपुरी टी प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर।

महाराजपुर बॉर्डर — रोड नंबर 56 , गाजीपुर बार्डर — एन एच 24 — रिंग रोड – -मथुरा रोड — और हरियाणा के लिए बदरपुर से प्रस्थान करेंगे।

कालिंदी कुंज — मथुरा रोड -बदरपुर बॉर्डर।

कालिंदी कुंज — मथुरा रोड – मोदी मिल – मां आनंद माई मार्ग -एम.बी मार्ग।

न्यू रोहतक रोड – कमल टी प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर।

नजफगढ़ रोड — जखीरा से नजफगढ़ तक

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular