Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणा कैथल : लूट और डकैती के 6 दोषियों को 10-10 साल की...

 कैथल : लूट और डकैती के 6 दोषियों को 10-10 साल की कैद और जुर्माना

- Advertisment -
- Advertisment -

कैथल : अतिरिक्त सैशन जज डॉ. नंदिता कौशिक की अदालत ने लूट और डकैती के 6 दोषियों को 10-10 साल के कठोर कारावास और प्रत्येक को 60000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुमार्ना नहीं देने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। इस बारे में सुरजीत सिंह निवासी गांव सोथा ने थाना सदर में 6 जून 2020 को मुकदमा नंबर 155 दर्ज करवाया था। स्टेट की ओर से केस की पैरवी उप जिला न्यायवादी सुखदीप सिंह ने की।

कोर्ट फाइल के हवाले से सुखदीप सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह एचडीएफसी बैंक व एटीएम गांव क्योङक में गार्ड की ड्यूटी पर लगा हुआ था। 5 जून 2020 की रात को वह हर रोज की तरह बैंक व एटीएम की सिक्योरटी में तैनात था। रात करीब 1 बजे एक कार में से पांच युवक उतर कर आए जिनमें से एक लङके के हाथ में पिस्तौल व अन्य के हाथों में तलवार, लोहे के सरिये व राड़ थी। पिस्तौल लिए हुआ युवक उसे पकङकर साथ लगते टैंट हाउस में जबरदस्ती ले गया और उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर जबरदस्ती बैंक की चाबियां व फोन छीन लिया। उन्होंने सुरजीत को दुकान में रखी कुर्सी से रस्सी से बांध दिया। एक युवक उस पर पिस्तौल तानकर खड़ा रहा बाकि सभी बैंक व एटीएम में घुस गए और बैंक में तोडफोड़ करने लगे गए। कुछ समय बाद पुलिस की एक गाड़ी सायरन बजाती हुई बैंक के सामने आई जिससे डरकर पिस्तौल ताना हुआ युवक भाग गया। पुलिस सुरजीत की आवाज सुनकर दुकान में आए और उसे कुर्सी से खोला। इस बीच सभी युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। उनका पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम संदीप निवासी कैथल बताया।

वारदात की सूचना मिलने पर बैंक मैनेजर संदीप शर्मा भी मौके पर आ गए। संदीप से पूछताछ पर बाकी आरोपियों की पहचान रमन निवासी पट्टद्दी अफगान, नरेश उर्फ निक्का निवासी खुराना रोड, पम्मु उर्फ पवन निवासी खुराना रोड कैथल, सम्मी उर्फ गौरव निवासी पेहवा, सन्नी उर्फ सरवन निवासी पटियाला के रूप में हुई। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर चालान अदालत में पेश कर दिया।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद एडीजे डा. नंदिता कौशिक ने सभी छह को दोषी पाया तथा अपने 58 पेज के फैसले में सभी को दस-दस साल कठोर कारावास और प्रत्येक को 60-60 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular