चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बागवानी विभाग के तीन अधिकारियों को पदोन्नत किया है। इनमें बागवानी विभाग के अतिरिक्त निदेशक जोगिंद्र सिंह घणघस को “हरियाणा स्टेट हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट एजेंसी” के मिशन डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत किया है। इनके अलावा, विभाग के सयुंक्त निदेशक मनोज कुमार को अतिरिक्त निदेशक तथा उपनिदेशक सत्येंद्र यादव को सयुंक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया है।

