Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में लगा जॉब फेयर, वोकेशनल कोर्स करने वाले 39 छात्रों का...

रोहतक में लगा जॉब फेयर, वोकेशनल कोर्स करने वाले 39 छात्रों का 16 कंपनियों में हुआ चयन

महम क्षेत्र के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फरमाना खास में 13 फरवरी को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार अहलावत ने बताया कि रोजगार मेले में कई कंपनियों के प्रतिनिधि / निदेशक भाग लेंगे।

रोहतक। रोहतक आईएमटी स्थित एफडीडीआई में जॉब फेयर का आयोजन किया गया था। सरकारी स्कूलों से 12वीं पास करने वाले छात्रों को राेजगार दिलाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से पहल की गई है। नेशनल स्किल क्वॉलिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत पासआउट छात्रों के लिए रोहतक के आईएमटी स्थित एफडीडीआई में गुरुवार को जॉब फेयर लगाया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की 16 कंपनियों ने भाग लिया। इस दौरान लिए गए इंटरव्यूव के बाद 39 विद्यार्थियों को रोजगार मिला। इसमें विभिन्न ट्रेड के 201 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा केंद्रों पर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके 18 साल से अधिक आयुवर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इसमें आईटी स्किल के 23, रिटेल के 10 व हेल्थकेयर स्किल के 6 विद्यार्थियों सहित कुल 39 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीईईओ दिलजीत सिंह रहे। जिला रोजगार अधिकारी डीपीसी मनजीत मलिक ने सभी प्रतिभागियों से रूबरू होकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर बीईओ सांपला जितेंद्र खत्री, प्राचार्य पुष्पा लता एपीसी राजेश , सुरेन्द्र , अरविंद खोखर, मनोज कुमार, डॉ नीलिमा, श्वेता आदि मौजूद रहे।

आपको बता दें महम क्षेत्र के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फरमाना खास में 13 फरवरी को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार अहलावत ने बताया कि रोजगार मेले में कई कंपनियों के प्रतिनिधि / निदेशक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मेले के अंदर आईटीआई पासआउट टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई एवं वेल्डर व्यवसाय के छात्र भाग ले सकते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि चयनित छात्रों को कंपनी रोल या एप्रेंटिसशिप पर रखा जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular