Thursday, May 2, 2024
Homeरोजगाररेलवे में 2049 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

रेलवे में 2049 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Job Alert: सेंट्रल रेलवे में 2409 पदों अपरेंटिस के लिए भर्ती निकली है। इच्छुक अभियर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 28 सितंबर, 2023 तक rrccr.com पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। सेंट्रल रेलवे की ओर से ये भर्ती अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत की जा रही है। सोलापुर क्लस्टर में 76 रिक्तियां, नागपुर में 114, पुणे में 152, भुसावल में 418 और मुंबई में 1469 रिक्तियां हैं।

आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Job Alert)

आवेदन करने वाले अभियर्थियों के लिए नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग/स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही 10वीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की हो।

आयु सीमा 

अभियर्थियों की उम्र 15 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। आवेदन करने के लिए 100 रुपए का शुल्क भी दिया जायेगा।

कैसे किया जायेगा चयन 

अभ्यर्थियों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

अप्लाई करने का तरीका 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
फॉर्म भरें और सबमिट करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

 

ये भी पढ़ें- G20 तक दिल्ली में क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular