Wednesday, May 1, 2024
Homeहरियाणाजींदनिजी अस्पताल संचालक से मांगी 5 लाख की रंगदारी, पुलिस ने आरोपी...

निजी अस्पताल संचालक से मांगी 5 लाख की रंगदारी, पुलिस ने आरोपी को काबू किया

जींद : उचाना मंडी में निजी अस्पताल संचालक को धमकी देकर पांच लाख रुपये चौथ मांगने तथा राशि न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। उचाना थाना पुलिस ने चिकित्सक की शिकायत पर चौथ मागने का मामला दर्ज करते हुए आरोपित को काबू कर लिया है।

उचाना मंडी में निजी अस्पताल संचालक चिकित्सक दलबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके फोन पर कॉल आई। कॉल रिसीव करने पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने पांच लाख रुपये की चौथ मांगी। चौथ राशि ना देन पर दलबीर को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। जिसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने फोन काट दिया।

वहीं उचाना थाना पुलिस ने शिकायत पर चौथ मांगने तथा धमकी देने का मामला दर्ज करते हुए जांच की  तो फोन आइडी तथा कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम गांव रूपगढ़ निवासी अमरजीत के रूप में सामने आया। जिस पर उचाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी : रेलवे का ‘सुपर एप’ एक ही जगह मिलेंगी सारी सुविधाएं

छानबीन के दौरान सामने आया कि अमरजीत शराबी प्रवृति का है। शराब के नशे में और नशे की पूर्ति के लिए उसने कॉल कर पांच लाख रुपये की चौथ मांगी थी। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

उचाना थाना प्रभारी पवन ने बताया कि शिकायत मिलने के साथ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular