Sunday, January 19, 2025
Homeवायरल खबरJija Sali Video: स्टेज पर बैठी साली के साथ दूल्हा हो गया...

Jija Sali Video: स्टेज पर बैठी साली के साथ दूल्हा हो गया आउट ऑफ कंट्रोल, सबके सामने कर दी ऐसी हरकत

Jija Sali Video: जीजा और साली के रिश्ते में हमेशा मस्ती और मजाक चलता है। हालांकि इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साली ने अपने जीजा के साथ कुछ ज्यादा ही मस्ती कर दी। दरअसल यह वीडियो एक शादी का है जहां साली ने अपने जीजा को सभी रिश्तेदारों और मेहमानों के सामने जबरन किस कर लिया। इतना ही नहीं इस घटना के दौरान दुल्हन भी वहीं मौजूद थी और यह स्थिति और भी अजीब हो गई।

शादी में हंगामा, जीजा को जबरन किस (Jija Sali Video)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🦋MAHI🦋 (@butterfly__mahi)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के समारोह में दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे होते हैं। इस दौरान मेहमान बारी-बारी से उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं। जब दूल्हे की साली की बारी आती है, तो वह स्टेज पर जाकर जीजा के पास बैठ जाती है। लेकिन जैसे ही तस्वीर खिंचने की शुरुआत होती है, साली ने अपने जीजा को पकड़कर उन्हें जबरन किस कर दिया। इस पर जीजा ने उसे रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन साली नहीं मानी और सबके सामने जीजा के गाल पर किस कर दिया।

मेहमान हुए हैरान, साली की हरकत पर बवाल

साली की यह हरकत देखकर वहां मौजूद सभी मेहमान और दूल्हा-दुल्हन हैरान रह गए। दुल्हन तो अपनी बहन की इस हरकत से चुपचाप दांत पीसती रह गई। यह असामान्य घटना देख मेहमानों को यकीन नहीं हो रहा था। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @butterfly__mahi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा, नेटिजन्स इस वीडियो पर मजेदार टिप्पणियां भी कर रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular