Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सुरक्षित नहीं सर्राफ, रेलवे रोड स्थित सुनारों वाली गली में...

रोहतक में सुरक्षित नहीं सर्राफ, रेलवे रोड स्थित सुनारों वाली गली में दुकानदार पर हमला

- Advertisment -

रेलवे रोड स्थित सुनारों वाली गली में सोमवार शाम को दो महिलाओं व युवक ने दुकान में घुसकर एक सर्राफा कारोबारी से मारपीट कर दी। सराफा कारोबारी ने अपने छोटे भाई जिसकी मौत हो चुकी है के साथ रुपये के लेन देन के पुराने मामले में मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में सर्राफ सुरक्षित नहीं है और उनकी सुरक्षा का मुद्दा हमेशा उठता रहा है। रेलवे रोड वाली गली सुनारों वाली गली के नाम से जानी जाती है। यहां ज्वेलर्स की करीब 50 से अधिक दुकानें हैं। लेकिन सुरक्षा की बात की जाए तो यहां पर न तो पुलिस कर्मी तैनात हैं और न ही गार्ड। जबकि इस गली के सामने ही पुरानी अनाजमंडी भी है। इसके बाद भी यहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। वहीँ कल शाम रेलवे रोड स्थित सुनारों वाली गली में सोमवार शाम को दो महिलाओं व युवक ने दुकान में घुसकर एक सर्राफा कारोबारी से मारपीट कर दी। सराफा कारोबारी ने अपने छोटे भाई जिसकी मौत हो चुकी है के साथ रुपये के लेन देन के पुराने मामले में मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दिल्ली की दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सराफा कारोबारी नरेश कुमार की रेलवे रोड सुनारों वाली गली में ज्वैलर्स की दुकान है। दोपहर बाद जब वह दुकान पर बैठा था। तभी एक युवक के साथ दो महिलाएं आईं। इससे पहले की नरेश कुछ समझ पाते युवक ने हमला कर दिया। युवक के पास नुकीला हथियार था जिससे उसने गर्दन पर वार किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना सिटी थाने की पुलिस को दी गई। इस पर वह मौके पर पहुंच गई। जहां दुकान में ज्वैलरी के साथ ही सामान बिखरा मिला। इसके साथ ही गहने रखने का बॉक्स और खून जमीन पर पड़ा था। नरेश के सिर और गले में लगी चोटों से खून निकल रहा था। ज्वैलर्स को ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही उसे इलाज के लिए भेज दिया।

पुलिस को दी शिकायत में शास्त्री नगर निवासी नरेश ने कहा है कि उसके छोटे भाई संजय की 9 फरवरी 2021 को दुर्घटना में मौत हो चुकी है। उसका परिवार चांद नगर में रहता है। हम भाई 2014 से अलग-अलग हैं। भाई की मृत्यु के बाद हमारे पास दिल्ली नांगलोई शिवराम पार्क निवासी प्रेमिला आई थी। इसने कहा कि उसका संजय से रुपयों का लेन-देन है, जबकि संजय के परिवार ने कहा कि हमारा आपसे कोई लेन-देन नहीं है। उस समय मैं वहीं मौजूद था। उसी दिन से वह महिला मेरे पीछे पड़ी है। उसने मेरे, आशा व केशव के खिलाफ झूठी दरखास्त भी दी हुई है। झूठे केस भी दर्ज कराए हैं। इनमें हम बेकसूर पाए गए हैं।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

नरेश ने बताया कि वह करीब 4 बजे दुकान पर था। वह दो ग्राहकों को सोने के गहने दिखा रहा था तभी दो महिलाओं के साथ एक युवक अंदर आया। महिलाएं प्रोमिला और उसकी मां सावित्री थी और उनके साथ युवक था जिसका नाम उसे नहीं पता। अंदर आते ही उसने हमला कर दिया। पहले से मौजूद दोनों युवक उसे बचाने के लिए आगे बढ़े तो महिलाओं ने उन्हें रोक लिया। दुकान में लगा शीशा और गेट भी अंदर से बंद कर लिया। ताकि कोई भी दुकान में न आ सके। इसी दौरान युक्क ने काउंटर में रखे चाकू को उठा लिया। युवक ने ज्वैलर्स पर चाकू से हमला भी किया। लेकिन वह बच गया। सर्राफ ने बताया कि इस दौरान वाटर कूलर को मेरे पर हमला करने के लिए उठा लिया। इस बीच वह काउंटर से कूदकर बाहर की तरफ भागने लगा। तभी तीनों ने एक साथ उस पर हमला किया। महिला ने नरेश के हाथ पकड़ लिए और युवक ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इससे गले, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट लग गई।

पीड़ित की दुकान पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद भी हुआ था। आरोपी करीब 10 मिनट तक दुकान के अंदर मारपीट करते रहे। पीड़ित की दुकान के आसपास और सामने भी अन्य दुकानें भी हैं। जो घटना के वक्त खुली होने के साथ हो वहां चहल पहल भी थी। लेकिन आरोपियों की दबंगई के कारण लोग विरोध नहीं कर सके। जब इस घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार के परिचितों को हुई तो उन्होंने शोर मचाया। तब काफी संख्या में दुकानदार वहां पहुंचे। भीड़ को देख आरोपी महिला की शॉल भी पीड़ित की दुकान के बाहर छूट गई। वहीं हाथापाई के दौरान आरोपी महिलाओं के हाथों की चूड़ियां भी टूटी पड़ी थी। हमलावर आरोपी जिसका लाभ उठाकर मौके से भाग गए।

वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले ताकि आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जा सके। ज्वैलर्स का आरोप है कि आरोपी रुपए की मांग कर रहा था। इसमें एक महिला दिल्ली की रहने वाली है जो पहले भी दुकान पर आती रही है। एसएचओ विजेंद्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular