JEE Mains Result 2024 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार रात को इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए हुई जेईई-मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया जिसमें 56 परीक्षार्थियों ने पूरा 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया। ऐसा करने वाले परीक्षार्थियों में सबसे अधिक तेलंगाना से हैं। परीक्षार्थी परीक्षा का रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जनवरी व अप्रैल सत्र के पेपर 1 (बीई / बीटेक) का कंबाइंड रिजल्ट जारी किया है। जेईई मेन सत्र 2 2024 के लिए परीक्षा 4 से 12 अप्रैल तक भारत के 319 शहरों और विदेश के 22 शहरों में हुई। एनटीए ने कहा कि परीक्षा में अनुचित तरीकों के इस्तेमाल को लेकर 39 परीक्षार्थियों के जेईई-मुख्य परीक्षा देने पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है। दस लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। 250284 परीक्षार्थियों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया गया। इनमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।
इन राज्यों के हैं 100 परसेंटाइल पाने वाले छात्र
- तेलंगाना- 15 उम्मीदवार
- महाराष्ट्र- 7 उम्मीदवार
- आंध्र प्रदेश- 7 उम्मीदवार
- राजस्थान- 5 उम्मीदवार
- दिल्ली – 6 उम्मीदवार
- कर्नाटक- 3 उम्मीदवार
- तमिलनाडु- 2 उम्मीदवार
- पंजाब- 2 उम्मीदवार
- हरियाणा- 2 उम्मीदवार (आरव भट्ट और शिवांश नायर)
- गुजरात – 2 उम्मीदवार
- उत्तर प्रदेश -1 उम्मीदवार
- झारखंड- 1 उम्मीदवार
- चंडीगढ़ – 1 उम्मीदवार
- बिहार- 1 उम्मीदवार