Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतककरोर हत्याकांड के मुख्यारोपी जतिन ने खड़ा किया अपराध का साम्राज्य, बड़ा...

करोर हत्याकांड के मुख्यारोपी जतिन ने खड़ा किया अपराध का साम्राज्य, बड़ा है क्रिमिनल रिकॉर्ड

- Advertisment -

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कई दिन से जतिन आनंदपाल हत्याकांड में रैकी के आरोपी मोहित की हत्या करने की फिराक में था, लेकिन उसे साथ नहीं मिल रहा था।

- Advertisment -

रोहतक। करोर गांव में दीपावली के दिन हुए मोहित हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी झज्जर से गुरुग्राम होते हुए मथुरा वृंदावन फरार हो गए थे। इसके बाद वे दिल्ली के मोतिया खान से गिरफ्तार हुए हैं। दोनों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके पास से हथियार बरामद किए जाने हैं। साथ ही बाकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपराध जांच शाखा एक व दो की टीम लगातार संबंधित स्थानों पर जतिन समेत अन्य की तलाश में छापेमारी चल रही हैं।

दो गैंग में चल रही रंजिश

अब तक की पूछताछ में पता चला कि आरोपी जतिन, प्रशांत, रोहित व सोनू दो बाइक पर पहले झज्जर और फिर गुरुग्राम पहुंचे। वहां से प्रशांत व रोहित तो दिल्ली में जाकर छुप गए, जबकि जतिन व सोनू वृंदावन चले गए। इसी बीच सीआईए प्रथम को भनक लग गई और दिल्ली में दबिश देकर प्रशांत और रोहित को दबोच लिया। उन्होंने कहा कि कारौर के आनंद हत्याकांड का बदला लेने के लिए मोहित की हत्या की गई। डीएसपी राकेश मलिक ने रविवार शाम को दोनों युवकों की गिरफ्तारी का खुलासा किया।

हत्या की वारदात को अंजाम

डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि 6 कारौर में कई सालों से छाजू गैंग व अनिल छिपी गैंग के बीच दुश्मनी चली आ रही है। दुश्मनी के कारण दोनों पक्षों के कई लोगों की हत्या हो चुकी है। साल 2018 में अनिल छिपी गैंग द्वारा आनंद की हत्या की गई थी। इस हत्या में मोहित भी गिरफ्तार हुआ था। मोहित पर आनंद की रैकी करने का आरोप था। जिसका बदला लेते हुए छाजू गैंग से जतिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोहित की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

दो टीमें बनाई थी

एसपी हिमांशु गर्ग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया। मामले की जांच के लिए सीआईए-1 व सीआइए-2 स्टाफ की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। सीआइए स्टाफ 1 के निरीक्षक कुलदीप सिंह को वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों के बरे में सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एएसआई विनोद दलाल, एएसआई मंजीत व एएसआई अमित के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी के लिए रवाना किया गया। टीम ने छापेमारी करते हुए मोतिया खान, दिल्ली से वारदात में शामिल रहे आरोपी प्रशांत उर्फ अंशुल निवासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद व रोहित उर्फ मोटा पुत्र प्रवेश निवासी गांव टिटोली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने अपने साथी जतिन व अन्य के साथ मिलकर मोहित की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

जतिन का आपराधिक रिकार्ड

जतिन का आपराधिक रिकार्ड रहा है। उसके खिलाफ मार्च 2022 में थाना शिवाजी कालोनी रोहतक में स्नेचिंग व मारपीट के दो मामले दर्ज हैं जिनमें जतिन गिरफ्तार हो चुका है। इन मामलें में गिरफ्तार होकर जतिन फरीदाबाद में बोस्टल जेल में रहा है। फरीदाबाद में बोस्टल जेल में जतिन की मुलाकात प्रशांत उर्फ अंशुल से हुई जो स्नेचिंग के एक मामले में जेल में बन्द था। जतिन व प्रशांत उर्फ अंशुल ने जमानत पर आने के बाद इंस्टाग्राम के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क किया। प्रशांत उर्फ अंशुल कई बार जतिन के पास घर पर मिलने आया और कई दिनों तक उसके घर पर भी रहा है।

जतिन ने बेचे अवैध हथियार

जतिन अपने पिता और चाचा की हत्या होने के बाद उसकी माँ उसे लेकर अपने मायके चली गई। इसके बाद जतिन कई सालों तक गांव टिटौली में अपने मामा के घर रहा है। जहां उसकी दोस्ती गांव टिटौली के रहने वाले रोहित उर्फ मोटा व साहिल व आकाश के साथ हो गई। रोहित उर्फ मोटा का भी आपराधिक रिकार्ड रहा है जो सन 2021 में मारपीट के एक मामलें में गिरफ्तार हो चुका है। वह बाद में अदालत द्वारा बरी हो चुका है। जेल से जमानत पर आने के बाद जतिन ने अवैध हथियारों को बेचने का अवैध धंधा शुरू किया। जतिन ने अपने साथियों को भी इस अवैध धंधे में शामिल कर लिया।

खूनी रंजिश के बीच दूसरी पीढ़ी मैदान में

मोहित हत्याकांड के मास्टर माइंड जतिन का ज्यादातर परिवार बाहर रहता है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कई दिन से जतिन आनंदपाल हत्याकांड में रैकी के आरोपी मोहित की हत्या करने की फिराक में था, लेकिन उसे साथ नहीं मिल रहा था। उसने इंस्टाग्राम पर दोस्त प्रशांत से संपर्क किया। कारोर की छाजू और छिप्पी गैंग में चल खूनी रंजिश के बीच दूसरी पीढ़ी मैदान में आ गई है। छाजू गैंग की कमान गांव के पूर्व सरपंच श्रीभगवान के बेटे 21 साल के जतिन ने संभाली ली है। उसने दोस्ती के दम पर मोहित हत्याकांड को अंजाम दिया। इस काम में उसको फरीदाबाद के प्रशांत उर्फ अंशुल व टिटौली के रोहित उर्फ मोटा का साथ मिला।

19 से ज्यादा लोगों की हत्या

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक 22 साल से कारोर में खूनी रंजिश चल रही है। अब तक 19 से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है। इसमें छाजू गैंग के 9 और अनिल छिप्पी गैंग के छह लोग भी शामिल हैं। डीएसपी राकेश ने बताया कि कारोर गांव में शांति स्थापित करने व रंजिश को खत्म करने के लिए आसपास के गांवों के सरपंचों के साथ जल्द एसपी हिमांशु गर्ग बैठक करेंगे। इसके लिए जल्द गांव का भी दौरा किया जाएगा। साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तक गांव में पुलिस तैनात रहेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular