Sunday, May 12, 2024
Homeहरियाणारोहतकआज से शुरू हो रहा आईपीएल, रोहतक पुलिस की सट्टेबाजों पर रहेगी...

आज से शुरू हो रहा आईपीएल, रोहतक पुलिस की सट्टेबाजों पर रहेगी पैनी नजर

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। आज से क्रिकेट का महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग-2024 यानि आईपीएल शुरू हो रहा है। क्रिकेट मैच हो या चुनाव परिणाम, सट्‌टा बाजार गर्म है। बड़ी रकम कमाने के शॉर्टकट के कारण रोहतक शहर के संभ्रांत लोग और युवा सट्‌टे की चपेट में है। बड़ी रकम गंवाने के बाद सट्‌टा लोगों की जान पर बन रहा है। आईपीएल लीग शुरू होने से पहले ही रोहतक में सटोरिए सक्रिय हो गए है। हर मैच में करोड़ों रुपए लगाने की तैयारी है, जिससे शहर का सट्टा बाजार भी गर्म हो गया है।

सटोरियों की सूची भी बनाई

मुखबिरों से सूचना मिलते ही पुलिस ने भी सटोरियों पर शिकंजा कसने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर रखी है। आईपीएल में सटोरिए बॉलिंग से लेकर हर एक 1, चौके व छक्कों पर बैट लगाते हैं। रायपुर में ही करोड़ों का सट्टा लगता है। सूत्रों की मानें तो पुलिस पिछले साल पकड़े खाईवालों की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि खाईवाल वर्तमान में कहा हैं, इसके अलावा सटोरियों की सूची भी बनाई जा रही है।

टॉस से लेकर चौकों व छक्कों में करोड़ों का दांव

पुलिस ने बताया कि आईपीएल में सबसे ज्यादा सट्टेबाजी का खेल होता है। खाईवाल लीग शुरू होने से पहले ही सक्रिय हो जाते हैं। बाकायदा अलग-अलग इलाकों में अपनी टीम बनाकर सट्टेबाजी का खेल खेलते हैं। सूत्रों की मानें तो अकेले पुराना शहर से ही आईपीएल में रोजाना करीब 50 करोड़ का सट्टा लगता है। पुलिस ने पिछले साल भी कई खाईवाले और सटोरियों को दबोचा था। पुलिस ने उनको शॉर्ट लिस्ट किया है।

नए कानून बनने से पड़ोसी राज्यों में भागे बड़े खाईवाल

हाल ही में सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नया कानून बनाया है। इस कानून में ऑनलाइन जुआ खेलने या आयोजित करने वाले के खिलाफ 7 साल की सजा और 10 लाख के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। ऐसे में बड़े खाईवाल पड़ोसी राज्यों की शरण ले ली है और छोटे खाईवालों को यहां सक्रिय कर दिया है ताकि पुलिस के पकड़ में आने से बच सकें।

आईडी पासवर्ड का पूरा खेल

नए कानून बनने के बाद सटोरिए अब महफूज जगह पर बैठकर आईडी चलाने की फिराक में है। आईपीएल के दौरान दांव लगाने के लिए कई नामों से करीब 50 से ज्यादा आईडी आपरेट की जाती है, जिसका पूरा करने का कनैक्शन बड़े शहरों से होता है। पैसा जमा होने के हिसाब से आईडी पासवर्ड बना दिया जाता है। इन शहरों में बैठे कई बुकी छोटे कस्बों में अपनी लाइनें देते हैं। ये लाइन खास आईडी और पासवर्ड से ही खुलती है।

विशेष टीम करेगी निगरानी

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि आईपीएल का सीजन शुरू हो रहा है, इसमें जमकर सट्टेबाजी का खेल चलता है। ऐसे में शहर और जिले के कई इलाकों में सट्टा कारोबार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम की नजर रहेगी। इस पर शिकंजा कसने के लिए हमने टैक्निकल टीम को भी अलर्ट किया है। सभी मोबाइल एप पर नजरें जमाकर खाईवालों को पकडऩे का प्रयास है। इस बार सिर्फ खिलाने वाले नहीं बल्कि खेलने वालों की भी जानकारी होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। नए कानून के अनुसार पकड़े आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular