IPL Match CSK vs MI: आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। आज इस सीजन में पहली बार चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम मुंबई इंडियंस का बहुप्रतीक्षित मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। सुपरकिंग्स को माही से मैजिकल और इंटरटेनिंग परफॉर्मेंस की आस है। नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरहाजिरी में आज मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव (SKY) संभालेंगे।
मैच से पहले सीएसके के कप्तान गायकवाड़ ने धोनी के करियर से जुड़े एक सवाल पर कहा, माही के पास अभी कई साल बाकी हैं। 43 साल की उम्र में भी धोनी टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स में वह अपनी फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं, हालांकि पिछले कुछ वर्षों में उनकी बल्लेबाजी क्षमता कुछ हद तक सीमित हो गई है। अब वह कुछ ओवरों के लिए बल्लेबाजी करने आते हैं, अपनी विस्फोटक हिटिंग क्षमता का प्रदर्शन करते हैं और फिर डगआउट में लौट जाते हैं।
गायकवाड़ ने धोनी की फिटनेस और खेल शैली की प्रशंसा की
गायकवाड़ ने कहा, “उनका प्रशिक्षण बहुत सीमित होता है और वह वही अभ्यास करते हैं जो उनके आईपीएल के रोल के अनुसार जरूरी होता है। उनका ध्यान सिर्फ अधिक से अधिक छक्के मारने और सही बैकलिफ्ट पाने पर केंद्रित होता है।”
IPL 2025: गत चैंपियन KKR को पटखनी देने वाली RCB के मुरीद हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर मैथ्यू हेडन; आरसीबी की धमाकेदार जीत पर बोले- इस सीजन में अलग है बेंगलुरू
उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि वह कभी भी फिटनेस से बाहर थे, यहां तक कि पहले दिन भी नहीं। वह खास हैं क्योंकि उन्होंने इतने सालों तक शानदार खेल दिखाया है। अगर आप देखेंगे तो सचिन तेंदुलकर भी 50 (51) साल की उम्र में उतना ही अच्छा बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो मुझे लगता है कि अभी धोनी के पास खेलने के लिए कई साल बाकी हैं।”
Cricket: महज 31 साल की उम्र में भारत के इस गेंदबाज ने लिया संन्यास, 5 टीमों के लिए खेले हैं IPL
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपनी टीम के मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले, टीम के आइकन महेंद्र सिंह धोनी (माही) की भूमिका और उनके भविष्य को लेकर अपनी राय रखी। सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने एक अन्य इंटरव्यू के दौरान बताया था कि माही ने उन्हें कप्तानी कैसे सौंपी। बकौल ऋतुराज, धोनी उनके पास पिछले सीजन में आए और कहा, इस सीजन में आप सीएसके के कप्तान हैं। सभी फैसले आपके होंगे। कभी कभार फील्डिंग की प्लेसमेंट में 50-50 जैसे मौके आएंगे, लेकिन अंतिम फैसला आपका ही होगा। उनके ऐसा कहने पर उन्हें काफी कॉन्फिडेंस मिला।