Thursday, April 3, 2025
Homeखेल जगतIPL 2025: होमग्राउंड पर पहला मुकाबला हार गई लखनऊ की टीम, नहीं...

IPL 2025: होमग्राउंड पर पहला मुकाबला हार गई लखनऊ की टीम, नहीं चला पंत का बल्ला; कप्तान ने कम स्कोर के लिए साथियों पर निकाली भड़ास

IPL 2025 के एक अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

फॉर्म की तलाश में लखनऊ के कप्तान पंत, होम ग्राउंड पर भी नहीं चला बल्ला
आईपीएल 2025 में अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच खेल रहे LSG की पहली पारी में शुरुआत खराब रही। मिशेल मार्श पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद मार्कराम (28) और कप्तान ऋषभ पंत (2) भी जल्दी आउट हो गए। निकोलस पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) ने कुछ संघर्ष किया और टीम को 171/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। PBKS के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए।
IPL 2025 में लखनऊ की पहली जीत, हैदराबाद को पांच विकेट से दी मात; बैटिंग में पूरन-मार्श, गेंदबाजी में शार्दुल चमके
17वें ओवर में ही जीत गई पंजाब की टीम
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही। प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। कप्तान श्रेयस अय्यर (52*) और नहल वढेरा (नाबाद 29) ने टीम को 16.2 ओवर में ही जीत दिला दी। LSG के लिए एकमात्र प्रभावी गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी रहे, जिन्होंने 2 विकेट झटके।
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में दी मात, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी किया कमाल
घरेलू मैदान की परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की चुनौती
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को छठे स्थान पर संतोष करना पड़ा। हाल के बाद कप्तान पंत ने कहा कि अभी पूरी टीम होम ग्राउंड के हालात के साथ सामंजस्य बिठाने के प्रयास में लगी है। कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि टीम अभी भी परिस्थितियों का आकलन कर रही है क्योंकि यह लखनऊ के एकाना स्टेडियम के घरेलू मैदान पर उनका पहला मैच था और वे 20-25 रन से पीछे रह गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular