Friday, August 22, 2025
HomeGT एक्सक्लूसिवकलानौर, लाखन माजरा, महम, रोहतक व सांपला तहसील में भूमि इंतकाल व...

कलानौर, लाखन माजरा, महम, रोहतक व सांपला तहसील में भूमि इंतकाल व जमाबंदी के लंबित मामलों का शीघ्र निपटाए जाने के निर्देश

रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने भूमि इंतकाल के लंबित मामलों को जल्द से जल्द रिकॉर्ड में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

सचिन गुप्ता ने जिला के अंतर्गत आने वाली कलानौर, लाखन माजरा, महम, रोहतक व सांपला तहसील में इंतकाल के लंबित मामलों की रिपोर्ट प्राप्त कर उन्हें दर्ज करने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जमाबंदी के मामले भी जल्द से जल्द निपटाए जाएं। इन मामलों को निपटाने के लिए संबंधित तहसीलदारों के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई। इसके साथ ही संबंधित उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे इस कार्य की प्रगति के बारे में साप्ताहिक रिपोर्ट प्राप्त करें। उन्होंने ततिमा कटिंग के बारे में भी रिपोर्ट प्राप्त की और दिशा निर्देश जारी किए।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने राजस्व विभाग अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि विचाराधीन भूमि पार्टीशन के मामलों का निपटान भी शेड्यूल बनाकर किया जाए।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारी अधिकतम चार तिथियों में पार्टीशन के मामलों में निर्णय और सप्ताह में लगने वाली कोर्ट का शेड्यूल भी बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद, रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, महम के एसडीएम मुकुंद तंवर तथा जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल के अलावा जिला के अंतर्गत आने वाली सभी तहसीलों के तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular