Wednesday, April 2, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश वासियों पर आज से पड़ी महंगाई की मार, जरुरी सेवाओं के...

मध्यप्रदेश वासियों पर आज से पड़ी महंगाई की मार, जरुरी सेवाओं के बढ़े दाम

Madhya Pradesh inflation: 01 अप्रैल से साल 2025 के नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. नए वित्त वर्ष के साथ ही मध्यप्रदेश वासियों पर महंगाई की मार पड़ गई है. राजधानी भोपाल में प्रॉपर्टी महंगी हो गई है. इंदौर में जमीन के रेट औसतन 30 प्रतिशत और भोपाल में 14 प्रतिशत तक बढ़ा दिए गए हैं. वहीं दूसरी ओर प्रदेश भर में बिजली की कीमत में औसत 3.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Madhya Pradesh inflation: नेशनल हाईवे पर सफर होगा अब महंगा 

01 अप्रैल से मध्यप्रदेश में नयी टोल टैक्स दर लागू हो गई है. अब सभी तरह के वाहनों को 5 से 25 रुपये तक अधिक टोल देना होगा. एक ओर का टोल कार सहित अन्य फोर व्हीकल 100, हल्के वाहन 160, बस और ट्रक 340 और कमर्शियल वाहन 370 रुपये को चुकाना होगा.

18 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली 

 

मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने 30 मार्च की देर रात नोटिफिकेशन जारी करते हुए बिजली दरें 3.46 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. नियामक आयोग की ओर से तीन  साल में दूसरी बार बिजली के दाम बढ़ाए हैं. घरेलू और कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 18 पैसे ज्यादा बिल चुकाने होंगे. अधिकाधिक बिल वसूली के लिए टाइम ऑफ-डे फार्मूला लागू किया गया है.

 

26 प्रतिशत तक बढ़े प्रॉपर्टी के दाम

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से इंदौर-भोपाल सहित सभी प्रमुख शहरों में नई प्रॉपर्टी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. भोपाल में 1 अप्रैल 14 और इंदौर 26 प्रतिशत तक प्रॉपर्टी के दाम बढ़ जायेंगे. इसी तरह जबलपुर में 19, ग्वालियर में 18 और उज्जैन की 2504 लोकेशन में औसत 15 प्रतिशत प्रॉपर्टी गाइडलाइन बढ़ाई है. रियल इस्टेट कारोबारियों ने इस बढ़ोतरी  पर आपत्ति जताई है. कारोबारियों का कहना है कि लगातार रेट बढ़ाना बाजार को अस्थिर करता है. गुजरात सरकार की ओर से 12 सालों में प्रॉपर्टी के रेट मे कोई बदलाव नहीं हुआ है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular