Sunday, May 19, 2024
Homeरोजगारइंडियन नेवी में इन पदों पर निकले हैं आवेदन

इंडियन नेवी में इन पदों पर निकले हैं आवेदन

- Advertisment -
- Advertisment -

Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना (Indian Navy) में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन नेवी में ट्रेड्समैन मेट के 362 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2023 यानि की आज है। जिन अभियर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो जल्दी से  ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर लें।

अप्लाई करने का तरीका (Indian Navy Recruitment 2023)

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले karmic.andaman.gov.in/HQANC पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के पेज पर आपको पहले For Fresh Application Click here पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • पंजीकरण हो जाने के लिए अभ्यर्थी To Continue/Complete Click here पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र To Print/ Download Click here लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।

10वीं पास युवक कर सकते हैं आवेदन 

इन पदों पर आवेदन करने लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता के अलावा आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

इतनी होगी सैलेरी

सैलेरी की बात की जाये तो 18000 – 56900 /- रुपया प्रतिमाह होगा।

क्या होता है ट्रेड्समैन मेट का काम 

  • दुकान / जहाज / पनडुब्बी के उत्पादन / रखरखाव में कार्य करना
  • अनुभाग / यूनिट की सामान्य सफाई और रखरखाव
  • कार्यालय के भीतर फाइलों और अन्य कागजात को क्षेत्र ले जाना
  • फोटोकॉपी करना, फैक्स, पत्र आदि भेजना / प्राप्त करना
  • अनुभागों / यूनिट में अन्य गैर-लिपिकीय कार्य
  • कंप्यूटर सहित नियमित कार्यालय कार्य जैसे डायरी, प्रेषण आदि में सहायता करना
  • डीएके की डिलीवरी
  • निगरानी और वार्ड की ड्यूटी
  • खोलने और बंद करने की ड्यूटी
  • बिल्डिंग, फिक्सचर आदि की सफाई
  • फर्नीचर आदि की धूल झाड़ना
  • पार्क, लॉन, गमले में लगे पौधों आदि का रखरखाव
  • युद्धपोतों पर दोष की पहचान और सुधार में कुशल ट्रेडमैन और अन्य वरिष्ठ औद्योगिक तकनीकी पर्यवेक्षी कर्मचारियों की सहायता करना, यार्ड की दुकान का फर्श और प्रतिष्ठान
  • वरिष्ठ प्राधिकारी द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य

ये भी पढ़ें- इस देश में बना हिंदुओं का सबसे बड़ा मंदिर

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular