Independence Day 2023: आज हमारा पूरा आजादी का 77वां जश्न मना रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहरा कर 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के महोत्सव की शुरुआत की। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से पूरे देश को संबोधित किया।
देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत को आजाद दिलाने वाले स्वत्रंतता संग्राम के शहीदों और सेनानियों को नमन किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर में शांति की अपील की है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर में शांति की अपील की। उन्होंने हजार साल की गुलामी का जिक्र करते हुए अगले 1000 साल का खाका खींचा। खास बात रही कि पीएम मोदी ने अपने पूरे संबोधन में देशवासियों की जगह, परिवारजनों का इस्तेमाल किया। आइए पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें जानते हैं।
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
पीएम मोदी ने कहा कि अगली बार इसी लाल किले पर और अधिक आत्मविश्वास के साथ आऊंगा। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश। इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज आज़ादी का जश्न मना रहे हैं। मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, दुनिया में भारत को प्यार करने वालों और सम्मान करने वालों और सम्मान करने वालों को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं।
ये भी पढ़ें- 12 सालों तक महिला को कमरे में रखा कैद, तन पर कपड़े नहीं टूटी हड्डियां और…..
स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम बोले कि मैं उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपना योगदान दिया। वादे को विश्वास में बदलने के लिए कठोर परिश्रम किया। यह मेहनत देश के लिए की और शान से की। उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि के भाव से किया है। साल 2019 में परफॉर्मेंस के आधार पर आप सभी ने मुझे फिर से अवसर दिया।
मणिपुर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि बीते कुछ सप्ताह से नॉर्थ ईस्ट विशेषकर मणिपुर में हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा। मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन लगातार कुछ दिनों से शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है। मणिपुर के लोगों ने पिछले कुछ दिनों से शांति बनाए रखी है, उस शांति के पर्व को आगे बढ़ायें। शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपके सामने देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, उसमें हुई प्रगति और सफलता के गौरवगान को इससे भी अधिक आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करूंगा।