Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों का...

रोहतक में हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू,बताई ये मांग

रोहतक। रोहतक में हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। जानकर के अनुसार रोहतक में बुधवार से ही मदीना टोल पर चालकों ने हिट एंड रन कानून के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि ट्रक ड्राइवरों को लेकर आये दिनों दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं। ट्रक ड्राइवर दुर्घटना होने पर घायलों को छोड़कर भाग जाते हैं जिसको लेकर सरकार एक हिट एंड रन कानून नाम का एक कानून लेकर आई है। इस कानून के तहत दुर्घटना होने पर चालकों को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपये जुर्माना का प्रावधान किया गया है।

धरना ऑल चालक कल्याण संघ रोहतक के बैनर तले शुरू किया गया है। धरने पर बैठे चालकों ने हिट एंड रन कानून को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इस कानून से तो चालक वर्ग बर्बाद हो जाएगा। क्योंकि कम वेतन पर काम करने वाले चालकों के पास लाखों रुपये भरने के लिए नहीं हैं।मदीना टोल पर धरने पर बैठे चालकों ने बताया की ये हिट एंड रन कानून बिलकुल भी उचित नहीं है क्योंकि कई बार बिना ड्राइवर की गलती के भी हादसे हो जाते हैं। दूसरे की गलती की सजा ड्राइवर पर थोपना भी गलत है। चालकों ने बताया कि अब देशभर के चालक संगठित हो गए हैं। देश में टोल प्लाजा पर चालकों ने अपने धरने शुरू कर दिए हैं। टोल पर धरना दे रहे चालकों ने कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा।

चालकों की ये है मांग
धरने पर बैठे चालकों की सबसे पहली मांग है कि देश व प्रदेश में चालक आयोग का गठन किया जाए। सरकारी कैलेंडर में चालक दिवस घोषित किया जाए। चालक के साथ दुर्घटना हो जाने पर सरकार द्वारा 20 लाख रुपये आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाए। अपंग होने पर चालक को 10 लाख रुपये मुआवजा मिलना चाहिए। 60 साल से अधिक आयु के चालकों को न्यूनतम 10 हजार रुपये पेंशन राशि दी जाए। सभी व्यवसायिक वाहनों पर लगने वाले राज्यों का टैक्स एक समय पर ही लिया जाए और रोड टैक्स बंद किए जाएं। चालकों के बच्चों की पढ़ाई में सरकार सहयोग करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर चालक आवास योजना शुरू की जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular