Friday, January 16, 2026
HomeदेशEDC में बढ़ोतरी : अभय चौटाला बोले- प्रॉपर्टी के दाम बेतहाशा बढ़ेंगे,...

EDC में बढ़ोतरी : अभय चौटाला बोले- प्रॉपर्टी के दाम बेतहाशा बढ़ेंगे, घर बनाना अब सपना ही रह जाएगा

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा ईडीसी (एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्ज) के रेट बढ़ाए जाने पर इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे पहले भाजपा सरकार ने सर्कल रेट में भी बढ़ोतरी की थी अब ईडीसी बढ़ने से प्रॉपर्टी के दाम बेतहाशा बढ़ जाएंगे। पहले ही इतनी महंगाई है कि ज्यादातर लोगों का घर चलाना मुश्किल है ईडीसी बढ़ने के बाद तो घर बनाने का सपना अब सपना ही रह जाएगा।

चाैटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के 46 शहरों में ईडीसी में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जिसको हर साल बढ़ाया भी जाएगा। बढ़ी हुई फीस रिहायशी, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और कंबाइन यूज वाले सभी प्रोजेक्ट पर लागू होगी।साथ ही रेट नियंत्रण के लिए एक सलाहकार भी नियुक्त करेंगे मतलब साफ है कि ईडीसी की आड़ में एक और आरएसएस के बंदे को भारी भरकम तनख्वाह, सरकारी मकान, सरकारी स्टाफ और सरकारी गाड़ी देकर एडजस्ट किया जाएगा। ईडीसी बढ़ने के बाद अब तो हरियाणा की 90 फीसदी जनता यह सोचना ही छोड़ देगी कि हरियाणा में उनका भी कोई घर या दुकान होगी। ईडीसी वह फीस है, जो राज्य सरकार डेवलपर्स से प्रोजेक्ट क्षेत्र में सड़कें, जल आपूर्ति, बिजली और सीवरेज नेटवर्क के नाम पर लेती है। बिल्डर इस अतिरिक्त लागत को ग्राहकों पर डाल देते हैं। ईडीसी लेने के बाद भी शहरों और कस्बों के हालात बद से बदतर हैं जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं। सड़कें टूटी पड़ी हैं, पीने के लिए साफ पानी नहीं है, बिजली के बिल 5 गुणा बढ़ा दिए हैं और सीवरेज के हालात खराब हैं। भाजपा सरकार किसान, मजदूर के बाद अब मिडल क्लॉस की भी दुश्मन बन गई है।

RELATED NEWS

Most Popular