Tuesday, October 7, 2025
HomeGT एक्सक्लूसिवपंजाब, टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग की बिल्डरों के यहां मापेमारी

पंजाब, टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग की बिल्डरों के यहां मापेमारी

पंजाब, आयकर विभाग की टीम ने मोहाली में कई बिल्डरों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। विभाग की टीम उनके दफ्तरों में दस्तावेजों की जांच कर रही है। मामला टैक्स चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, आइकॉन बिल्डर की ओर से मोहाली के फेज-7 और फेज-8 के लाइट प्वाइंट में सामान तैयार किया जा रहा है।

पंजाब की सीमा के भीतर हरियाणा ने उड़ाया ड्रोन, प्रशासन ने जताई आपत्ति

आयकर विभाग की यह छापेमारी डाउन टाउन मॉल के दफ्तर के साथ-साथ तीन अन्य बिल्डरों के दफ्तर पर भी चल रही है। इनकम टैक्स की टीम ने चारों ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।

RELATED NEWS

Most Popular