Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में साइबर ठगों ने फिर बनाया दो को निशाना, एक को...

रोहतक में साइबर ठगों ने फिर बनाया दो को निशाना, एक को रिश्तेदार बनकर तो दूसरे को दिया ये लालच

- Advertisment -

पुलिस को दी शिकायत में खरैंटी गांव निवासी पंकज ने बताया कि आठ अक्तूबर को 11 बजकर 25 मिनट पर उसके पास फोन आया।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में एक बार फिर साइबर ठगों ने दो लोगों को निशाने पर लिया है। इस बार ठगों ने एक युवक को रिश्तेदार बन कर 74 हजार की चपत लगा दी, तो वहीँ एक युवती को दो घंटे में पैसे दोगुना करने का लालच देकर 3 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। पहला मामला रोहतक की जगदीश कलोनी का है जहाँ श्वेता नाम की युवती ने मामला दर्ज करवाया है।

जगदीश कॉलोनी निवासी श्वेता ने बताया कि उसका इंस्ट्राग्राम पर अकाउंट है। उसके दोस्त के अकाउंट पर एक पोस्ट डली थी। इसमें लिखा था कि 40 हजार रुपए इन्वेस्टमेंट करने पर 2 से 3 घंटे में 4 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा। उससे बात की तो बताया कि उसने भी इन्वेस्ट किया था, तब उसे रिटर्न मिल गया था। श्वेता ने बताया कि इंस्ट्राग्राम पर बात करने के बाद उनसे पूछा कि कम से कम कितनी इंवेस्टमेंट होगी।

इसके साथ ही 5 अक्टूबर को इंस्ट्राग्राम पर बैंक की डिटेल देने के साथ ही 25 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन की। साथ ही उसने अपना अकाउंट बना लिया। 3 घंटे बाद उसे एप चेक करने के लिए कहा। एप चेक किया तो उसने में 3 लाख रुपए अकाउंट में आने का मैसेज दिखाई दे रहा था। पीड़िता ने बताया कि इस तरह साइबर ठग ने उससे 3 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

दूसरा मामला रोहतक के खरैंटी गांव का जहां साइबर ठगो ने एक युवक का अंकल बनकर 74 हजार रुपये ठग लिए। परेशान युवक ने लाखनमाजरा थाने में ठगी का केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में खरैंटी गांव निवासी पंकज ने बताया कि आठ अक्तूबर को 11 बजकर 25 मिनट पर उसके पास फोन आया। बोला, मैं आपका अंकल देवेन्द्र बोल रहा हूं। जो खुद को रिश्तेदारी में बता रहा था। उसने बोला कि मैं आपके पास पैसे भेज रहा हूं। उसने मैसेज को एडिट करके भेज दिया।

पहला मैसेज 50 हजार व दूसरा 30 हजार रुपये का था। मैंने सोचा कि मेरे पास पैसे आ गए। उसने अपने अकाउंट का बैलेंस चैक नहीं किया और मैसेज देखकर दो बार में 74 हजार रुपये वापस भेज दिए। एक नंबर पर 35 हजार व 15 हजार और दूसरे नंबर पर 19 हजार 956 व 4 हजार 482 रुपये भेज दिए। उसे बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular