रोहतक। रोहतक जिले में एक युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदि था। उसने एक बार नहीं दो बार घर में आग लगाई और फरार हो गया। मामला कलानौर के वार्ड नंबर 2 का है। बताया जा रहा है नशे के शिकार युवक ने घर में 2 बार आग लगाई। जिसके कारण घर का सामान जलकर राख हो गया। वहीं छत भी गिर गई। इसके बाद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ कलानौर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
रोहतक के कलानौर के वार्ड नंबर 2 निवासी अंजू ने कलानौर थाना में आगजनी की शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि 28 अप्रैल को वह किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। पीछे से उसके पति रामभज ने उसके घर पर बरामदे में रखी लकड़ियों व अन्य सामान में आग लगा दी। उस समय दमकल विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद रात करीब 10 बजे उसके पति ने दोबारा से घर में आग लगा दी।
अंजू ने आरोप लगाया कि रात को उसके पति ने घर के अंदर रखे सामान में आग लगाई। जिसके कारण उसके घर की छत भी गिर गई और सारा सामान जलकर राख हो गया। उसने आरोप लगाया कि उसका पति नशे का आदि है, इसलिए यह कदम उठाया है। वहीं आग लगाने के कारण घर में रखे दो दीवान, एक सोफा सेट, 2 ड्रेसिंग टेबल, 2 गद्दे, 4 प्लास्टिक कुर्सी, एक मैज, 5 रजाई, 2 छत के पंखे, एक कूलर, एक टीवी, एक अलमारी व अलमारी मे रखे 15000 रुपए, कपड़े व बच्चों के स्कूल ड्रेस तथा कॉपी-किताबें, एक पानी की टंकी जलकर राख हो गई।
वहीं आगजनी के बाद आरोपी व्यक्ति वहां से भाग गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सामान जलकर राख हो चुका था। महिला ने अपने पति के खिलाफ कलानौर थाने में शिकायत दे दी। शिकायत के आधार पर कलानौर थाना पुलिस ने आरोपी रामभज के खिलाफ आगजनी की शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।