Mahakumbh : प्रयागराज महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु जुट रहे हैं। जहां एक ओर इस धार्मिक मेले में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस मौके पर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से कमाई का राज बता रहा है।
महज चार दिनों में 30-40 हजार रुपये की कमाई (Mahakumbh)
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक दातून बेचने का काम कर रहा है। उसका कहना है कि महज चार दिन में उसने 30 से 40 हजार रुपये कमा लिए हैं। वह बताता है कि हर दिन तीन से चार हजार रुपये की दातून बेचता है। इसके लिए उसे ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं पड़ी और उसकी मेहनत से उसे अच्छा मुनाफा मिल रहा है।
गर्लफ्रेंड की दी हुई सलाह से मिली सफलता
View this post on Instagram
युवक के मुताबिक यह सब उसकी गर्लफ्रेंड के आईडिया की वजह से हुआ है। उसने ही उसे यह बताया था कि दातून बेचने में न तो कोई लागत आती है और न ही जोखिम, और मुनाफा अच्छा है। युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र करते हुए कहा कि आज वह जो कमा रहा है, वह उसी की वजह से है।
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा कि अब तो यह लड़का शादी भी अपनी गर्लफ्रेंड से करेगा क्योंकि वह घर, गाड़ी और बंगला दिलवा सकती है। वहीं एक अन्य यूजर ने युवक की ईमानदारी की तारीफ करते हुए कहा कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को पूरा क्रेडिट दिया।
वीडियो में युवक की मेहनत और ईमानदारी ने लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर इसके कई यूजर्स ने इसे प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह वीडियो साबित करता है कि हर सफल आदमी के पीछे एक मजबूत महिला का हाथ होता है।