Thursday, January 16, 2025
Homeहरियाणारोहतकदैनिक यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रोहतक से दो ट्रेनें रद्द, रेलवे...

दैनिक यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रोहतक से दो ट्रेनें रद्द, रेलवे ने इन तीन गाड़ियों के समय में किया बदलाव

रेलवे ने हरियाणा के रास्ते चलने वाली तीन गाड़ियों के समय में बदलाव किया जबकि रोहतक -भिवानी के बीच 2 गाड़ियां कैंसिल कर दिया गया है। यह फैसला तकनीकी कार्य के कारण किया गया जिस वजह से ट्रैफिक ब्लॉक किया गया।

रोहतक। दैनिक यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। रेलवे द्वारा हरियाणा के रास्ते चलने वाली 3 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। रेलवे ने सिरसा-तिलकब्रिज, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज एवं भिवानी-ढेहर का बालाजी ट्रेन मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में शनिवार 23 दिसंबर से आंशिक परिवर्तन किया है। इसके साथ ही बीकानेर मंडल के अधीन आने वाले रोहतक-भिवानी रेलमार्ग के बीच तकनीकी कार्य के कारण रेलवे की तरफ से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। जिसकी वजह से दो ट्रेनों को 23 दिसंबर से 21 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों के समय में बदलाव

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया गाड़ी संख्या 14086, सिरसा-तिलकब्रिज प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन के 23 दिसंबर से हिसार से रेवाड़ी के मध्य स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन के 23 दिसंबर से सतनाली से तिलकब्रिज स्टेशन के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया है। गाड़ी संख्या 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन में 23 दिसंबर से भिवानी से रींगस स्टेशनों के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया है।

ये दो ट्रेनें 21 जनवरी तक रद्द

गाड़ी संख्या 04975, रोहतक-भिवानी ट्रेन 23 दिसंबर से 21 जनवरी तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 04974, भिवानी-रोहतक ट्रेन 23 दिसंबर से 21 जनवरी 2024 तक रद्द रहेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular