Wednesday, May 8, 2024
Homeदिल्लीइंसानियत हुई शर्मसार, सड़क पर खून से लथपथ पड़ रहा शख्स लोग...

इंसानियत हुई शर्मसार, सड़क पर खून से लथपथ पड़ रहा शख्स लोग बनाते रहे वीडियो

- Advertisment -
- Advertisment -

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 30 वर्षीय युवा पोड्यूसर सड़क दुर्घटना का शिकार होकर खून से लथपथ सड़क पर पड़ा रहा लेकिन उसकी मदद करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। कुछ लोग युवक का मोबाईल से वीडियो बनाते हुए दिखे लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया।

वहीं घटनास्थल पर कुछ ऐसे भी लोग थे जो दुर्घटनाग्रस्त युवक का मोबाइल फोन तक लेकर भाग गए। इनमें से कुछ ऐसे लोग भी सामने आए जो युवक को अस्पताल लेकर गए लेकिन ज्यादा देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई। जब घायल शख्स सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था तब लोग उसकी फोटो खींचने और वीडियो बनाने में लगे रहे। घटनास्थल के नजदीक एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, पीड़ित पीयूष पाल ने एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी और जमीन पर गिर गया। दुर्घटना में उसके चेहरे और सिर में गंभीर चोट लग गई। यह घटना आउटर रिंग रोड पर आईआईटी क्रॉसिंग से नेहरू प्लेस की ओर जाने वाली लेन में रात करीब 9:45 पर हुई।

ये भी पढ़ें- धनतेरस पर इन 5 राशियों के जातक होंगे मालामाल

युवक की मदद के लिए जो लोग रुके हुए थे उन्होंने बताया कि पाल का बहुत खून बह गया था और वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वह कम से कम 30 मिनट से वहीं पड़ा हुआ है। बाद में जाकर कुछ लोगों ने उसे एक ऑटो में बिठाया और पास के एक क्लिनिक में ले गए, जिसने उसे प्रेस एन्क्लेव मार्ग पर पीएसआरआई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया। ये दुर्घटना रात 9 बजकर 45 मिनट पर हुई लेकिन युवक को अस्पताल में रात 11 बजे ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव परीक्षण किया गया और उसका शव अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया।

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular