Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल ने कड़ी मशक्कत से...

रोहतक में झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू

रोहतक। रोहतक के कच्चा चमरिया रोड के नजदीक खेतों में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग गेंहू के खड़े फानो में लगी थी जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवा की वजह से आग इतनी भड़की कि खेतों के पास बनी झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण करीब 50 से अधिक झुग्गियां जल गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का कड़ा प्रयत्न किया लेकिन आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी और चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फ़ैल गया।

आग की वजह से झुग्गियों में रहने वालों का सारा सामान तो जलकर राख हो ही गया साथ ही उन लोगों के सिर से छत छिन गई। वहीं आगजनी का पता लगते पुलिस टीम व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचे। इस दौरान काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयानक थी कि करीब 6 घंटे तक प्रयास के बाद आग नियंत्रित हो पाई। लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से झुग्गियां जलकर राख हो गई और खेतों के फाने भी।

सुखपुरा चौकी पुलिस चौकी प्रभारी सन्नी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सुखपुरा चौक के नजदीक खेतों में आग लग गई थी। आग लगने के कारण खेतों में खड़े गेहूं के फाने जल गए। वहीं आग अनियंत्रित हो गई और झुग्गियों को चपेट में ले लिया। झुग्गियां खेतों के पास ही थी, इसलिए आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण वहां की 50 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई। आग लगने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को भी बुलाया गया। वहीं स्थानीय लोग व पुलिस भी आग पर काबू पाने में जुटे। काफी मशक्कत के बाद आग पर करीब 6 घंटे बाद नियंत्रण किया गया। आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।

जिस समय आग लगी तो जयहिंद सेना प्रमुख डॉ. नवीन जयहिंद कार्यक्रम से शिरकत कर रोहतक लौट रहे थे। उन्होंने जब खेतों के पास बनी झुग्गियों में आग लगी दिखी। उन्होंने अपनी टीम के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने टैंकर वालों के साथ मिलकर आग को बुझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह से धुआं चारों तरफ फैल गया और लोगों सांस लेने में भी परेशानी होने लगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular